आज का सवाल Number 211… क्या राजनैतिक पार्टियों द्वारा किये जा रहे झूठे वादों के लिए सबक होगा ये किसान आंदोलन?

203

महारष्ट्र के मुंबई शहर में राज्यभर के किसान आंदोलन कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि उनसे जो वादे किये गए उन्हें पूरा किया जाए और बदलते मौसम की चुनौतियों को लेकर नयी नीतियाँ बनायी जाएँ. आज का सवाल इस ही मुद्दे पर है. क्या राजनैतिक पार्टियों को चुनावी सभाओं में भाषण देते वक़्त ज़मीनी कार्यवाही को ध्यान में रखकर बात करनी चाहिए? क्या चुनाव के दौरान किये गए झूठे वादे भविष्य में नए आंदोलनों को ज़ोर देंगे?

अपनी राय हमे कमेंट बॉक्स में दें.