आज का सवाल Number 160…… हरियाणा में बढ़ती जा रही बालात्कार की घटनाओं का ज़िम्मेदार कौन है? पुलिस या सरकार?

217

इस वक़्त हरियाणा राज्य एक बहुत ही मुश्किल दौर से गुज़र रहा है. पिछले 5 दिनों में यहाँ रेप की 6 वारदातें हो चुकी हैं. बालात्कार पीड़ित लड़कियों में साड़े 3 साल की बच्ची से लेकर 20 साल की युवती तक शामिल है. वहीँ बालात्कारियों में एक 15 साल के किशोर का नाम भी सामने आया है. इन घटनाओं ने आम जनता को हिला कर रख दिया है.

लेकिन इन सबके बावजूद पुलिस के हाथ कोई ख़ास उपलब्धि नहीं लगी है. रोज़ एक नयी घटना अंजाम हो रही है. आखिर क्या वजह है कि इतने सशक्त राज्य की पुलिस अपराधियों पर काबू पाने में नाकाम है. क्या पुलिस अपना काम ठीक से नहीं कर रही या फिर राज्य सरकार ने इन मामलो की संगीनता पर ध्यान नहीं दिया. लड़कियों और बढ़ते हुए अपराधों का ज़िम्मेदार इन दोनों में से कौन है.

हमें अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में दे.