हालिया जारी किये गए एक बयान में चीन के विदेश मंत्री ने भारत-चीन की दोस्ती और मिलकर काम करने की बात की है. लेकिन इतिहास गवाह है कि जब भी चीन ने दोस्ती की बात है भारत को हर बार धोखा ही मिला है. पर अब दौर बदल रहा है, भारत विश्वस्तर पर मज़बूत स्थिति में है. ऐसे में क्या इस बार चीन से सच्चाई की उम्मीद करना वाजिब होगा?
अपनी राय हमें नीचे कमेंट बॉक्स में दें.