आज का सवाल Number 236… क्या भारतीय न्यायपालिका को मुक़दमों के निपटारे में तेज़ी अपनाने की ज़रुरत है?

178

हमारे यहाँ एक कहावत है कि भगवान् बुरे से बुरा दिन दिखा दे मगर किसी को अस्पताल और अदालत के चक्कर में ना डाले. क्यूंकि इन दोनों ही जगह पर कितना पैसा और कितना वक़्त बर्बाद होगा इस बात का अंदाज़ा कोई नही लगा सकता.

आप इस मुद्दे पर क्या सोचते हैं हमे अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें.