आज का सवाल number 272…क्या कर्नाटक में भाजपा का समीकरण बिगड़ेगी कांग्रेस? May 15, 2018 175 Copy URL कर्नाटक चुनाव के बाद सभी पोलिटिकल पार्टियाँ नतीजों का बेसब्री से इंतज़ार कर रहीं है l इस बीच कांग्रेस पार्टी बीजेपी को हारने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रही है. वह कोई ना कोई ऐसी रणनीति चल ही रही है. जिससे भाजपा सत्ता में ना आ सकें.