मंगलवार को हमारे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी की मार अर्थव्यवस्था के लिए त्रासदी है, साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि नोटबंदी भारत जैसे विविधतापूर्ण देश में अबतक की सबसे बड़ी विपत्ति है। हालांकि प्रधानमंत्री के रूप में मनमोहन सिंह की आलोचना शायद सबसे ज्यादा हुई होगी। एक समय था जब उनको मौनमोहन कहा जाने लगा था। लोग उन्हें प्रधानमंत्री के रूप में मुखौटा भी कहा करते थे क्योंकि लोगों का मानना था कि मनमोहन की आढ़ में सोनिया गांधी सरकार चलाती हैं।
मौजूदा दौर में मोदी की भी आलोचना खूब हो रही है। नोटबंदी और जीएसटी के मुद्दे पर जहां शुरूआत में मोदी सरकार ने खूब बाहवाही बटोरी वहीं अब उनकी इसी मुद्दे पर जमकर खिचाई हो रही है।
हमारा आज का सवाल मनमोहन सिंह के नोटबंदी और जीएसटी संबंधित बयानों को लेकर है-
मोदी और मनमोहन में बेहतर प्रधानमंत्री कौन?
अपना कमेंट नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर दें