आज का सवाल Number 235… क्या सलमान खान को 20 साल पहले किये गए गुनाह की सज़ा आज मिलना ठीक है?

353

आज जोधपुर कोर्ट में सलमान खान अपर काले हिरन की ह्त्या का आरोप साबित हो गया, जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें 5 साल की सज़ा सुनायी. मामला 1998 यानी कि आज से 20 साल पहले का है. सलमान बीस साल तक कोर्ट के चक्कर काटते रहे और अपनी सज़ा का इंतज़ार करते रहे.

लेकिन सवाल यही है कि क्या 20 साल के इंतज़ार के बाद आज सलमान खान को सज़ा मिलना उचित है?

अपनी राय कमेंट बॉक्स में साझा करें.