आज का सवाल Number 221… क्या राज्यसभा चुनाव के नतीजे तय करेंगे 2019 के चुनाव की बाज़ी? March 23, 2018 199 Copy URL आगामी लोकसभा चुनाव से पहले हुए राज्यसभा चुनाव ने राजनैतिक गलियारों की कलाई खोलकर रख दी है. इन नतीजों से साफ़ हो रहा है कि कौन सा प्यादा किसकी तरफ है. आप अपनी राय हमे कमेंट बॉक्स में दें.