आज का सवाल Number 229… क्या CBSE की लापरवाही की वजह से हुआ पेपर लीक?

303

सीबीएसई पेपर लीक मामले ने एक बार फिर से देश की परीक्षा व्यवस्था की पारदर्शिता पर सवाल खड़े कर दिये हैं. इसके बाद से सीबीएसई पेपर लीक के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन लगातार जारी है. सूत्रों के मुताबिक पेपर लीक होने के कई दिन पहले सीबीएसई को एक फैक्स और एक गुमनाम लिफाफा आया था. बोर्ड को पहले ही पता चल चुका था कि पेपर लीक हो गया है. लीक करने वालों ने पर्चे का हल CBSE को भेजकर खुली चुनौती भी दे दी थी लेकिन बोर्ड हाथ पर हात धरे बैठा रहा. अब सवाल यही है कि गलती किसकी है और सज़ा किसको मिल रही है.

अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में दें.