आज का सवाल Number 174……….. क्या जनता की उम्मीदों पर खरा उतरा आम बजट?

198

आगामी लोकसभा चुनाव से पहले ये बजट केंद्र सरकार और भाजपा के लिए बहुत ही अहम है. इस बजट में सरकार ने जनता को लुभाने के लिए कई कवायदें की. नए मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा हुई है और विदेशी निवेश के रास्ते भी आसान किये गए हैं. लेकिन शायद ही कभी ऐसा हुआ हो कि आम जनता को कोई बजट पूरी तरह भाया हो या जनता की उम्मीदों पर खरा उतरा हो.

इस बजट को लेकर आपकी क्या राय है हमे नीचे कमेंट्स में ज़रूर बताएँ