आज का सवाल NUMBER 189……क्या योगी सरकार का बजट युवाओं को रोजगार दे पायेगा ?

201

लैपटॉप योजना भले ही अभी नहीं आएगी लेकिन बजट में सबसे ज्यादा फोकस युवाओं पर रहेगा. सरकार ने 2018-19 में करीब चार लाख नौकरियां देने की योजना बनाई है. इसके लिए सरकार सभी भर्ती आयोगों व चयन बोर्ड को पर्याप्त बजट देने की तैयारी में है.

लेकिन युवाओं को लैपटॉप के लिए अभी और इंतजार करना पड़ सकता है.सरकार ने युवा वर्ष में लैपटॉप की जगह नौकरी को प्राथमिकता देने का मन बना लिया है.

आप इस मामले पर क्या राय रखते हैं हमे कमेंट बॉक्स में बताये.