वर्ल्ड चैंपियनशिप में शानदार खेल दिखाने के बाद क्वार्टर फाइनल से बाहर हुई साइना नेहवाल

126

नई दिल्ली: भारत की अद्भुत प्लेयर साइना नेहवाल को विश्व चैंपियनशिप में आज निराशा हाथ लगी है. वर्ल्ड नंबर-10 साइना, महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में स्पेन की बेहतरीन प्लेयर कैरोलिना मारिन से हारकर चैंपियनशिप से बाहर हो गई है.

कैरोलिन मारिन ने भारतीय दिग्गज साइना को क्वार्टर फाइनल में हराया

रियो ओलंपिक की स्वर्ण पदक विजेता कैरोलिन मारिन ने भारतीय दिग्गज साइना को क्वार्टर फाइनल में 31 मिनटों के भीतर सीधे गेमों में 21-6, 21-11 से मात दी. बता दें कि साइना इसके साथ ही मारिना के खिलाफ अपने करियर का पांचवा मैच हारी है, ऐसे में दोनों ही प्लेयर्स के बीच मुकाबलों का रिकॉर्ड 5-5 से बराबर हो चुका है.

saina nehwal outplayed by carolina marin in quarters of world championships 1 news4social -

यह भी पढ़ें: शानदार शतक से टेस्ट सिरीज का आगाज़ किया विराट कोहली नें

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी को को भी हार का सामना करना पड़ा

इस विश्व चैंपियनशिप में आज मिश्रित युगल वर्ग में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी को भी करीरी शिकस्त मिली है. इन दोनों ही प्लेयर्स की जोड़ी को चीन की झेंग सिवेई और हुआं कियोंग की जोड़ी को सीधे गेमों में 21-17, 21-10 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया है. इन दोनों ही जोड़ियों के बीच यह मुकाबला करीब 36 मिनट तक चला.

ओलिंपिक की कांस्य पदक विजेता सायना की हार का साफ मतलब यह है कि पी. वी. सिंधु इस चैंपियनशिप में एकमात्र भारतीय चुनौती शेष रह गई हैं.