कनाडा के टोरंटो में फायरिंग, कई लोगों जख्मी, एक की मौत

149

नई दिल्ली: कनाडा के टोरंटो शहर के ग्रीकटाउन इलाके में एक बंदूकधारी हमलावर ने अंधाधुंध फायरिंग की है. यह घटना रविवार देर रात की है. इस हादसे में कई लोगों जख्मी हो गए है तो एक महिला की मौत हो चुकी है.

गोलीबारी करने वाले की भी मौत- स्थानीय प्रशासन

यहां के स्थानीय प्रशासन के अनुसार, गोलीबारी करने वाले की भी मौत हो चुकी है. फिलहाल हमलावर की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस के अनुसार, ग्रीकटाउन में स्थित एक रेस्टोरेंट से रात करीब 10 बजे उनके पास फोन आया और हमले की जानकारी दी और वे वह पहुंचे. बहरहाल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. पुलिस ने कहा कि इस हादसे में नौ लोगों को गोली लगी है. जिनमें एक बच्चा भी शामिल है. घायलों की हालत काफी नाजुक बनी हुई है.

Toronto firing -

यह भी पढ़ें: सात समंदर लांग कर भारत पहुँचा यह खतरनाक वायरस

खबर है कि ग्रीकटाउन में एक बार के सामने कई लोगों खड़े थे, इसी बीच एक बंदूकधारी ने अचानक से फायरिंग शुरू कर दी और कई लोगों को इस दौरान घायल हो गए. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जवाबी फायरिंग कर उस हमलावर को मारा.