घुमने के मामले में भारत चीनियों की पहली पसंद, सबसे ज्यादा घूमते है दिल्ली और मुंबई

180

भले ही चीन भारत के साथ बॉर्डर पर तनातनी करता हो लेकिन घूमने के मामले में चीनी भारत को अपनी पहली पसंद बताते है। दिल्ली और मंबई चीनियों की पहली पसंद है। भारत पर्यटन सांख्यिकी 2017 के मुताबिक, वर्ष 2017 में दो लाख से अधिक चीनीयों ने भारत की यात्रा की हैं।

chinese top 10 favourite tourism destination is india 3 news4social -

दिल्ली मुंबई पहली पंसद

चीनियों के लिए दिल्ली और मुंबई पहली पंसद है। होटल्स डॉट कॉम चाइनीज इंटरनेशनल ट्रेवल मॉनिटर 2018 के अनुसार, भारत में मुंबई 69 प्रतिशत और दिल्ली 51 प्रतिशत सबसे ज्यादा यात्रा करने वाले शहर बनकर उभरे है।

chinese top 10 favourite tourism destination is india 2 news4social -

रिपोर्ट में कहा गया है कि वैश्विक पॉप-संस्क्रति, फिल्म और टेलीविजन चीनी यात्रियों के लिए अब प्रेरणा का मुख्य स्रोत है। 59 प्रतिशत चीनी यात्रियों, जिन्होंने भारत यात्रा के दौरान मोहब्बत की निशानी ताजमहल की यात्रा करने की इच्छा जताई उनमें से 38 प्रतिशत का कहना है कि यह एक पसंदीदा फिल्म स्थान है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 26 प्रतिशत लोगों ने अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी को ताजमहल की यात्रा करते हुए देखने के बाद उसे अपनी यात्रा सूची में शामिल किया है।