आज है सावन का दूसरा सोमवार, शिवलिंग पर फूल और जल जरुर अर्पित करें

1562

नई दिल्ली: आज सावन माह का दूसरा सोमवार है. ये दिन चन्द्रमा वृष राशि में उच्च का है. आज देशभर में श्रद्धालु शिवालयों में शिव मंदिर में और शिव मंदिरों में शिव-पार्वती जी की पूजा-अर्चना कर रहें है. शास्त्रों के अनुसार, सावन में शिव की पूजा करना काफी शुभ माना जाता है. सावन का महिना सबसे उपयक्त माना जाता है. इस माह में रुद्राभिषेक का भी खास महत्व है. इस दिन शिव जी की पूजा करने से कष्ट दूर होंगे, नए सिरे से नया अच्छा जीवन शुरू होगा. भोलेनाथ के खास उपाय से मनचाही सफलता आवश्यक मिलेगी.  भोलेनाथ की कृपा से शिव जी हर योजना को सफल करेंगे.

sawan second monday puja vidhi and significance 1 news4social -

सावन के दूसरे सोमवार को आप शिवलिंग में फूल और जल जरुर अर्पित करें. ऐसा माना जाता है कि इस दिन शिवलिंग पर फूल चढ़ाने से भगवान भक्त की सारी मनोकामना पूरी करते है. साथ ही साथ घर में सुख समृद्धी आती है. शिवपुराण के अनुसार, बेलपत्र भगवान शिव को खूब पसंद है. बेलपत्र की तासीर ठंडी होती है इसलिए इसका प्रयोग भगवान शिव की पूजा में किया जाता है. बेलपत्र का प्रयोग करने से सारे पाप दूर होते है.

यह भी पढ़ें: इस विधि विधान से सावन में करेंगे भोलेनाथ की पूजा तो, शिवजी होंगे प्रसन्न

सरकारी नौकरी पाने या कॉम्पिटिशन में सफलता मिलेगी

  • रोजाना गंगा जल डालकर नहाएं
  • भोलेनाथ को और सूर्य देव को गंगा जल, दूध और गुड डालकर जल चढ़ाओ
  • तुलसी के पौधे के पास दीपक जलाओ

नया व्यापार शुरू करने के उपाय

  • सोमवार को लाल धागे में गले में तीनमुखी रुद्राक्ष धारण करें.
  • शिव जी पर नारियल पानी चढ़ाएं
  • पूजा के दौरान कपूर और लौंग का भस्म चढ़ाएं
  • रात भर ॐ नमः शिवाय का जाप करें