राजस्थान का ऐतिहासिक किला मेहरानगढ़ क्यों देशभर में प्रसिद्ध है?

2121

राजस्थान की शान माने जाने वाला मेहरानगढ़ का किला , जोधपुर, राजस्थान, में है और राजस्थान की ख़ूबसूरती में चाँद चाँद लगता है।आप जानकर हैरान होजाएगे की यह खूबसूरत और विशाल किला खूबसूरत पर्यटन स्थल में से एक हैं। अगर आप यह सोचते है की आप इस भव्य किले को एक दिन में घूम लगे तो आप बिलकुल गलत ही यहां ऐतिहासिक किलों को देखने के लिए आपको सालों-साल का लम्बा वक़्त लग सकता है।

mehrangarh fort magnificent in rajasthan main -

जोधपुर का मेहरानगढ़ किला 120 मीटर ऊंची एक पहाड़ी पर बना हुआ है। यह किला कुतुब मीनार की ऊंचाई (73 मीटर) से भी ऊंचा है। किले के परिसर में सती माता का मंदिर भी स्थपित किया गया है। इस किले की विशाल दीवारें की परिधि 10 किलोमीटर तक फैली हुई है। इनकी ऊंचाई 20 फुट से 120 फुट तथा चौड़ाई 12 फुट से 70 फुट तक है। यह शानदार किला कई भव्य महल, अद्भुत नक्काशीदार दरवाजे, जालीदार खिड़कियां से लैस हैं।

-

यह भी पढ़ें : जानिए मध्यप्रदेश के प्रमुख त्यौहार कौन से है ?

इस ऐतिहासिक किले का निर्मण कार्य जोधपुर शासक राव जोधा द्वारा 12 मई 1459 को शुरू किया गया था , लेकिन इस किले को पूरा महाराज जसवंत सिंह (1638-78) ने किया। इस किले का इतिहास काफी विख्यात है। इस किले में कुल सात दरवाजे हैं जिनमें से सबसे प्रसिद्ध जय पोल (विजय का द्वार), इसका निर्माण महाराजा मान सिंह ने 1806 में जयपुर और बीकानेर पर युद्ध में मिली जीत की ख़ुशी में किया था।

आपको यह भी बता दे की 1965 में भारत-पाक के युद्ध में सबसे पहले मेहरानगढ़ के किले पर निशाना साधा गया था लेकिन माता की कृपा से किला सुरक्षित रहा। इस किले की चोटी से पाकिस्तान की सीमा नज़र आती है। इतना ही नहीं यह भव्य किला गैलरी में मारवाड़ और जोधपुर की अलग अलग पेंटिंग से लैस है जो मारवाड़ और जोधपुर की संस्कृति को दर्शता है।

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.