जानिए शुक्रवार किन राशियों के लिए शुभ है

597
जानिए शुक्रवार किन राशियों के लिए शुभ है

मेष राशि
आपको व्यवसाय में प्रमोशन मिल सकता है. आर्थिक लाभ होगा. संतान की उन्नति होगी. आपको समाज में सम्मान और प्रतिष्ठा बढ़ सकती है. सहकर्मियों की मदद मिलेगी. बहस और गलतफहमी से बचें. अपनी सेहत का ध्यान रखें. आपका शुभ रंग पीला और शुभ अंक 5 है.

वृषभ राशि
आपके सामने भ्रामक स्थिति उत्पन्न हो सकती है. आपको अपने दिमाग को शांत रखना होगा. नौकरी में परिवर्तन हो सकता है. जीवनसाथी के साथ तालमेल अच्छा होगा. अगर आपकी कोई समस्या है, तो वह दूर होगी. अपनी सेहत का खास ख्याल रखें, साथ ही खर्चे को लेकर सावधानी वरते साथ ही आपके जीवनसाथी से अच्छे ताममेल रहेगें. आपका शुभ रंग नारंगी और शुभ अंक 4 है.

मिथुन राशि
आर्थिक स्थित का सामना करना पड़ सकता है. कड़ी मेहनत करने की जरूरत है, जिससे आपको इसका फल भी मिल सकता है. आपके किसी पुराने खास मित्र से मुलाकात भी हो सकती है. सेहत में सुधार रहेगा. आपका शुभ रंग नीला शुभ अंक 2 है.

कर्क राशि
सरकारी कामों में देरी होने से आपको निराशा हो सकती है कार्य में तनाव बढ़ने के पूरे आसार है अपने क्रोध को शान्त रखें क्योंकि इससे आपको नुकसान हो सकता है. आज आप अपनी सेहत का भी खास ख्याल रखें. आपका शुभ रंग हरा शुभ अंक 8 है.

सिंह राशि
आपको व्यवसाय में कुछ समझौते करने पड़ सकते है. करियर में सुधार होगा, जीवन में तनाव कम होगा लेकिन अपने दोस्तों से बचें वह आपके जीवन में दराद फैदा कर सकते है. जीवनसाथी का सहयोग भी मिलेगा. अपने सेहत का ध्यान रखें खानपान का खास ध्यान रखें. आपका शुभ रंग बादमी और शुभ अंक 7 है.

imgpsh fullsize anim 1 5 -

कन्या राशि
आर्थिक चिंताएं दूर होगी, लेकिन परिवार में विवाद हो सकते है तो आप अपने परिवार से संबंधित समस्या का खास ख्याल रखें. रोजगार के लिए कड़ी मेहनत करें. आप धन से संबंधित समस्या को ध्यान में रखकर ही खर्च करें, क्योंकि आज के दिन आपका खर्चा बढ़ सकता है. अपनी सेहत का ध्यान रखें. आपका शुभ रंग लाल शुभ अंक 1 है.

तुला राशि
आपको अपने जीवनसाथी या बिजनेस पार्टनर से लाभ मिलेगा. अगर आप किसी भी चीज़ की शुरूआत कर रहे हैं तो सोच समझकर करें. धन का लाभ होगा आपकी सेहत में सुधार होगा संतान की उन्नति होगी. अपनी सेहत का खास ध्यान रखें. आपका शुभ रंग पीला और शुभ अंक 3 है.

वृश्चिक राशि
आप अपने व्यापार को लेकर कुछ नए योजनाएं बना सकते हो. आपको पुरानी समस्याएं परेशान कर सकती है आपके जीवनसाथी की सेहत बिगड़ सकती है आपको उनको अस्पताल में भी भर्ती करना पड़ सकता है. इन सभी समस्याओं के हल के लिए आप सफेद मिठाई का दान करें. आपका शुभ रंग गुलाबी है शुभ अंक 5 है.

धनु राशि
आप अपने काम में फायदेमंद महसूस करेंगे और व्यापार यात्रा की वृद्धि हो सकती है, आप उभरती परिस्थितियों को संभालते हैं. तो आपके लिए कई अवसर इंतजार कर सकते हैं. करियर में सुधार के होने की संभावना है. परिवार में अदक कोई विवाद होगें तो वह सुलझ जाएंगे. आपका शुभ रंग कथ्थई शुभ अंक 9 है.

मकर राशि
आपके उच्च अधिकारी आपके काम से खुश रहेगें. आपके कार्यक्षेत्र की स्थिति काफि मजबूत रहेंगी. अगर किसी विवाद को लेकर उलझनों में है तो वह सुलझ जाएंगे, साथ ही आपको मान सम्मान का भी लाभ मिलेगा. सेहत ठीक रहेंगी ऑखों से संबंधि समस्या हो सकती है. शुभ रंग हरा और शुभ अंक नीला है.

imgpsh fullsize anim 17 6 -

कुंभ राशि
अचानक ही आपको एक बड़ा अवसर मिल सकता है, साथ ही मान सम्मान में भी वृद्धि होगी. करियर से जुड़ी समस्या का निवारण हो जाएंगा. सेहत में सुधार रहेंगी लेकिन दुर्घटना से बचें क्योंकि इसकी संभावना ज्यादा है. आपका शुभ रंग सफेद और शुभ अंक 8 है.

यह भी पढ़ें : जानिए बुधवार किन राशियों के लिए शुभ है

मीन राशि
अपने काम या व्यापार में, आप अपने कौशल और प्रतिभा से सभी को प्रभावित करगें. स्थान में परिवर्तन हो सकता हैं. सेहत का खास ध्यान रखें और अपने क्रोध पर भी नियंत्रण रखें. आपका शुभ रंग लाल और शुभ अंक 3 है.