नोट पर तिरछी लाइने क्यों होती हैं ?

305
नोट पर तिरछी लाइने क्यों होती हैं ? ( Why are there oblique lines on notes? )
नोट पर तिरछी लाइने क्यों होती हैं ? ( Why are there oblique lines on notes? )

नोट पर तिरछी लाइने क्यों होती हैं ? ( Why are there oblique lines on notes? )

नोट – वर्तमान समय पैसे का महत्व किसी को बताने की जरूरत नहीं है. कहा जाता है कि पैसा सबकुछ नहीं होता है. लेकिन ये भी सच है कि पैसा सबकुछ नहीं होता , लेकिन बहुत कुछ होता है. पैसे के इसी महत्व के कारण लोगों के मन में पैसों के बारे में अलग अलग जानकारी हासिल करने की इच्छा होती है.

कुछ लोगों को तो शौक होता है कि वे पुराने से पुराने नोट इक्कठा करना चाहते हैं. यहीं कारण है कि लोगों के मन में नोटों से संबंधित कई तरह के जिज्ञासापूर्ण सवाल होते हैं. इसी तरह का एक सवाल जो आमतौर पर पूछा जाता है कि नोट पर तिरछी लाइनों क्यों होती हैं ? अगर आपके मन में भी ऐसा ही सवाल है, तो इस पोस्ट में इसी सवाल का जवाब जानते हैं.

नोट
नोट पर तिरछी लाइने

क्यों होती हैं ये तिरछी लाइन-

अगर आप कभी भारतीय नोट को ध्यान से देखते हैं, तो इसके साइड में कुछ लाइन लगी होती हैं. आपने गौर किया होगा , तो पाया होगा कि लाइने नोट की कीमत के हिसाब से कम या ज्यादा होती हैं. ये जो तिरछी लाइन होती हैं, इनको ब्लीड मार्क कहा जाता है. दरअसल, ये लाइन नेत्रहीन लोगों के लिए बनाई जाती हैं.

नेत्रहीन लोग नोट को देख नहीं सकते हैं, लेकिन वे नोट पर लगी इन लाइन को स्पर्श करके आसानी से पता लगा सकते हैं कि यह नोट कितने रूपये का है. इन नोटो पर कितनी लाइने लगी होती हैं, यह इस बात पर निर्भर करता है कि यह नोट कितने रूपये का है. इन लाइनों की वजह से ये नोट आसानी से पहचान में आ जाते हैं.

नोट पर तिरछी लाइने

कौन से नोट पर कितनी लाइने होती हैं-

अब सवाल यह पैदा होता है कि यह तो निश्चित है कि किनते रूपये के नोट पर कितनी लाइने होती हैं. लेकिन कितनी कितनी लाइने होती है. अगर 100 रूपये का नोट है, तो उस पर दोनों तरफ 4-4 तिरछी लाइने लगी होती हैं. अगर 200 रूपये के नोट की बात करें, तो 2-2 लाइनों के बीच में छोटे छोटे जीरो भी लगे होते हैं.

500 रूपये के नोट पर कुल 5 तिरछी लाइने लगी हुई होती हैं. 2000 रूपये के नोट की बात करें, तो इसपर दोनों तरफ 7-7 तिरछी लाइने लगी होती हैं. ये लाइने नेत्रहीन लोगों के लिए बहुत ही सहायक होती हैं क्योंकि इससे उनको पता चल जाता है कि यह नोट कितने रूपये का है.

यह भी पढ़ें : इलेक्ट्रिक प्लग की तीनों पिन में चीरा लगा होने के पीछे का विज्ञान ?

रिजर्व बैंक ने एक नया नियम भी बनाया है. जिसके अनुसार अब प्रत्येक तीन महीने के बाद नोटों का फिटनेस टेस्ट होगा. दरअसल, अभी तक बाजार में बहुत से फटे-पुराने नोट आपको देखने को मिलते थे. कोई आपको नोट देता था , तो ना चाहते हुए भी वह नोट लेना पड़ता था. अभी रिजर्व बैंक की तरफ से नियम बनाया गया है कि इन फटे पुराने नोटों को चलन से हटाया जाएगा.

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.