दिव्य सुखदा वटी के प्रयोग से होने वाले फायदे और नुकसान क्या हैं ? ( What are the advantages and disadvantages of using Divya Sukhda Vati ? )
दिव्य सुखदा वटी – वर्तमान समय में हमें कई तरह की स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ता है. लेकिन जब भी हमें कोई बीमारी होती हैं, तो हम आमतौर पर अपने सगे-संबधियों से उसके बारे में चर्चा करते हैं. हमें काफी बार दवा के नाम के बारे में तो पता होता है, लेकिन यह नहीं पता होता है कि इसके प्रय़ोग से हमें क्या फायदा होने वाला है.
इसके साथ ही इसकी कितनी मात्रा का प्रय़ोग करना चाहिएं. यहीं कारण है कि इस तरह के कई सवाल लोगों के मन में होते हैं. इसी तरह का एक सवाल जो आमतौर पर पूछा जाता है कि दिव्य सुखदा वटी के प्रयोग से होने वाले फायदे और नुकसान क्या हैं ? अगर आपके मन में भी ऐसा ही सवाल है, तो इस पोस्ट में इसी सवाल का जवाब जानते हैं.
दिव्य सुखदा वटी के फायदे –
दिव्य सुखदा वटी के प्रय़ोग से होने वाले फायदों की बात करें, तो इसके प्रय़ोग से हमें गैस , अपच , खट्टी डकारों , उल्टी , एसिडिटी आदि के लिए प्रय़ोग किया जाता है. यह दवा हमारे पाचनतंत्र के लिए बहुत ही लाभदायक होती है. पेट में काफी बार आफरा की शिकायत हो या फिर पेट में मरोडे की शिकायत यह बहुत उपयोगी साबित हो सकती है. इसमें प्रय़ोग किए जाने वाले घटकों की बात करें, तो इसमें धनिया, आवला, पेपरमिंट, कर्पूर देसी, अजवाइन, लौंग तेल, नीलगिरि तेल मिश्री इत्यादि का प्रय़ोग किया गया है.
अगर आप इस दवा का प्रय़ोग करना चाहते हैं, तो इसके प्रय़ोग से पहले संबंधित विशेषज्ञ से इसकी मात्रा के बारे में सलाह-मशवरा जरूर कर लें. प्रत्येक दवा की मात्रा मरीज के इतिहास के अनुसार अलग अलग हो सकती है. दवा को मात्रा के अनुसार प्रय़ोग करना बहुत जरूरी होता है. अगर हम किसी दवा का अत्यधिक मात्रा में प्रय़ोग करते हैं, तो उसको साइड इफेक्ट देखने को मिल सकता है तथा अगर हम किसी दवा का प्रय़ोग उसकी उचित मात्रा से कम करते हैं, तो हो सकता है हमें उसका पूरा लाभ नहीं मिले.
यह भी पढ़ें : गर्भवती महिला का किस किस महीने में कितना वजन होना चाहिए ?
काफी लोगों के मन में सवाल होता है कि क्या इस दवा के प्रयोग से हमें कुछ नुकसान भी होता है. यह दवा आयुर्वेदिक दवा है. आयुर्वेदिक दवाओं के प्रयोग से हमें कोई नुकसान नहीं होता है. लेकिन फिर भी अगर किसी को इस दवा को प्रय़ोग करने के बाद असहज महसूस होता है, तो तुरंत डाक्टर से संपर्क करना चाहिएं.
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.