यूपी के लोकभवन में होगी कैबिनेट बैठक, इन प्रस्तावों को किया जा सकता है पास

177

लखनऊ: आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश में कैबिनेट बैठक होने वाली है. इस बैठक में कई प्रस्तावों पर मुहर लगाई जा सकती है. सरकार ने राज्य संपत्ति विभाग आवासों में नियम विरुद्ध काबिज लोगों को निकालने की नीति तैयार की है. जिसे कैबिनेट में पास किया जाएगा. ये ही नहीं इस दौरान हवाई यात्रा सुविधा को मंजूरी देने पर भी बल दिया जा सकता है. ये मीटिंग का आयोजन लोकभवन में किया गया है.

up cabinet meeting today in lucknow 1 news4social -

किन-किन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

  • इस बैठक में राज्य संपत्ति विभाग आवासों में नियम विरुद्ध काबिज लोगों के बेदखली पर मुहर लग सकती है
  • विधायकों की यात्रा की सुविधा बढ़ाने के प्रस्ताव पर लग सकती है मुहर
  • केजिएमयू एक्ट-2012 में संशोधन वाला प्रस्ताव को भी किया जा सकता है पेश
  • ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे को जोड़ने वाले प्रस्ताव पर भी लग सकती है मुहर
  • कानपुर आईआईटी लैब और बीमार कताई मिल के भवनों को ध्वस्त करने के प्रस्ताव पर लग सकती है मुहर
  • ये ही नहीं प्राइवेट स्कूल के फीस स्ट्रक्चर बदलने के प्रस्ताव में भी लग सकती है मुहर

up cabinet meeting today in lucknow 2 news4social -

पिछले महीने हुई बैठक में चार प्रस्ताव परलगी थी मुहर

इससे पहले पिछले महीने हुई बैठक में चार प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई थी. ये बैठक 31 जुलाई को हुई थी. इस बैठक के बाद प्रेस से बातचीत के दौरान कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने जानकारी दी थी. इस प्रस्ताव में मुजफ्फरनगर जिले के खतौली और चितौड़ा में कृषि विज्ञान केंद्र स्थापित करने के लिए सिंचाई विभाग की जमीन हस्तांतरित प्रस्ताव को मंजूरी मिली थी. भदोही कार्पेट एक्सपो मार्ट प्रबंधन एवं संचालन के प्रस्ताव को मंजूरी मिली. स्व वित्त पोषित महाविद्यालयों में प्राचार्य पद के लिए संशोधन प्रस्ताव को पास किया गया था.