Tiktok अब और ज्यादा होगा मजेदार, आया ये शानदार फीचर

269
Advertising
Advertising

स्मार्टफोन के ज़माने में व्हाट्सऐप और टिकटॉक से कोई अछूता नहीं है। युवा आजकल टिकटॉक पर वीडियो बना करके चर्चित हो रहें हैं। व्हाट्सऐप लगभग सभी वर्ग के लोग यूज़ करते हैं। व्हाट्सऐप के मैसेंजिंग ऐप है। हर दिन टेक्नोलॉजी विकसित हो रही है। इसी बीच टिकटॉक के लिए एक बहुत जरूरी खबर आयी है। आइये जानते हैं क्या है वह खबर-

दरअसल टिकटॉक में जो अपडेट आया है वह यह है कि अब टिकटॉक जल्द ही इस पर व्हाट्सएप टिकटॉक विडियोज को सीधे अपने बेस्ट फ्रेंड के व्हाट्सएप पर शेयर कर पाएंगे। हालांकि यह फीचर पहले भी टिकटॉक में था लेकिन इसे अपडेट करके इम्प्रूव किया गया है। इस अपडेट से यह और अधिक सुरक्षित और आसान हो गया है।

Advertising

वहीं टिकटॉक में एक और अपडेट हुआ है। टिकटॉक पर अब डिस्कवर टैब, लिंक अकाउंट जैसे कई नए फीचर्स भी दिए जा रहे हैं। टिकटॉक का ये फीचर यूजर्स को बेहतर सुविधा और मजेदार अनुभव प्रोवाइड करना है।

यह भी पढ़ें: तो इस वजह से लोग रात में नहीं काटते हैं नाखून

Advertising

नया डिस्कवर टैब

टिकटॉक एप में अब एक डेडिकेटेड बटन दिया जा रहा है जिसकी मदद से यूजर्स इस एप पर एंटरटेनिंग कंटेंट को एक्सप्लोर कर सकेंगे। माना जा रहा है कि यह फीचर पहले वाले पुराने सर्च बार से किस तरह से दिखेगा।

Advertising

वीडियो कितनी बार डाउनलोड हुआ चलेगा पता

टिकटॉक के इस नए फीचर के आने के बाद यूजर को यह पता चल जाएगा कि किसी विडियो को कितनी बार लाइक और डाउनलोड किया गया है। साथ ही टिकटॉक यूजर्स अपने प्रोफाइल को इंस्टा और फेसबुक अकाउंट से भी लिंक कर सकेंगे।

Advertising