पेट्रोल-डीजल के दाम में मिली राहत! 2 सप्ताह में 1.50 रुपये की हुई गिरावट

171
Petrol
Petrol

इंटरनेशनल मार्किट में कच्चे तेल के दम में कमी आई है। शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में कमी देखने को मिली है। वहीं डीजल की कीमत की बात की जाए तो दिल्ली और कोलकाता में 25 पैसे जबकि मुंबई और चेन्नई में 27 पैसे प्रति लीटर कम हो गई है। वही पेट्रोल की दाम पर नज़र डाले तो शुक्रवार को तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में 22 पैसे जबकि चेन्नई में 23 पैसे प्रति लीटर की कटौती की।

Petrol1 -

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के भाव घटकर क्रमश: 74.43 रुपये, 77.04 रुपये, 80.03 रुपये और 77.31 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. इसी तरह चारों महानगरों में डीजल की कीमत भी घटकर क्रमश: 67.61 रुपये, 69.97 रुपये, 70.88 रुपये और 71.43 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

यह भी पढ़ें : महंगाई और रोजगार पर काम करने की रामदेव ने दी नसीहत

बीते चार दिन में बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड के दाम में तीन डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा की गिरावट आई है. अंतरराष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज पर ब्रेंट क्रूड 20 जनवरी को 65.20 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था जबकि शुक्रवार को 62.09 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था.डीज़ल और पेट्रोल के दामों में राहत देखने को मिली है। करीब दो हफ्तों पहले दिल्ली में पेट्रोल 1.58 पैसे प्रति लीटर कमी देखी गई है। जबकि 1.56 पैसे प्रति लीटर राहत डीजल के भाव कम हो रहे हैं। जबकि कच्चे तेल की बात की जाए तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में दामों की कमी हुई है और नरमी बरती गई है। यह बेशक तोर पर आम जनता के लिए एक राहत की किरण है और दाम कम होने से उन्हें काफी फायदा पहुंचेगा।