फ़िल्म निर्माता जेपी दत्ता 12 साल बाद फिर से सिनेमाई पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार हैं।जेपी दत्ता सैन्य मुद्दों पर फ़िल्म बनाने के लिए पुरी दुनिया में जाने जाते हैं। इस बार जेपी दत्ता पलटन फ़िल्म के साथ सिनेमा पर्दे पर वापसी कर रहें है। यह फ़िल्म 1962 में भारत और चीन के बीच हुए युद्र पर निर्धारित हैं। फ़िल्म 7 सितंबर को रिलीज हो रहीं है। बॉलिवुड के बड़े सुपरस्टार इस फ़िल्म में काम कर रहे हैं।
50 साल बाद दिखेगा युद्र का असली चेहरा
फिल्म का ट्रेलर तीन मिनट 11 सेकंड का है जिसमें साल 1962 में चीन द्रारा भारत पर युद्र की कहानी हैं जिसे 1967 में भारत नें ख़त्म किया था। 50 साल बाद इस फ़िल्म में युद्र और जवानों की बहादुरी के किस्से लोगों को देखने को मिलेंगे।
बॉर्डर जैसे सफल फ़िल्म भी बना चुके है जेपी दत्ता
इससे पहले सन 1999 में जेपी दत्ता बॉर्डर जैसी सफल फ़िल्म भी बना चुके है। यह फ़िल्म 1971 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्र पर आधारित थी। इस फ़िल्म में कईं कलाकारों नें अभिनय किया था जैसे सनी देवल, सुनील शेट्टी, जेकी श्राफ। फ़िल्म नें देश को लोगों में देशभक्ति का जज्बा पैदा किया था। इस बार भी लोगों जेपी दत्ता की पलटन से ऐसी ही उम्मीद कर रहें हैं।
पलटन में श्रदा कपूर के भाई सिद्रांत कपूर भी दिखाई देंखे। इससे पहले वह हसीना पारकर फ़िल्म में भी नज़र आ चुके हैं।