सवाल 77 – मुंबई के ताज होटल के वेटरों को कितनी सैलरी मिलती है ?

4654
Taj-Hotel

दोस्तों और प्यारे साथियों आज एक बार फिर से आप लोगों के सवालों का जवाब देने के लिए हम आपकी सेवा में हाज़िर हो गए हैं। आप में से कुछ लोगों ने सवाल पूछा है कि ‘मुंबई के ताज होटल के वेटरों को कितनी सैलरी मिलती है’। यह सवाल आपके मन में कभी न कभी तो आया ही होगा तो चलिए इस सवाल का जवाब जानते हैं।

Taj Hotel 1 -

1- मुंबई को सपनों का शहर कहा जाता है और यहां अक्सर दूसरे प्रदेशों से आने वाले युवाओं की तमन्नाएं भी मुकम्मल होती है। वहीं, मुंबई शहर की बात करते हुए अगर ताज होटल की बात न की जाए तो यह यक़ीनन इस शहर के साथ छल होगा। ताज होटल मुंबई के प्रतिष्ठित होटलों में से एक है और यहां काम करने वाले वेटरों को सैलरी भी अच्छी ख़ासी मिलती है। यहां वेटरों को लाखों में सैलरी मिलती है।

2- ताज जैसे बड़े होटल में काम करने वाले एक वेटर को 1 लाख 30 हजार लेकर 1 लाख 50 हजार रूपये की मासिक सैलरी मिलती है।

3- इस पैकेज होटल प्रोत्साहन और युक्तियों सहित का भुगतान किया जाता है। नीचे देखें उनकी सैलरी

बेसिक सैलरी 12000 – 13000

कुल वेतन 137000 -151000 (नकद बोनस, स्टॉक बोनस, लाभ साझाकरण, कमीशन शेयरिंग, टिप्स, आदि)

 आशा करता हूं कि आप सभी को इस सवाल का जवाब मिल गया होगा। आप लोग ऐसे ही सवाल पूछते रहिए हम उन सवालों के जवाब आपको खोजकर देते रहेंगे। आप कमेंट बॉक्स में अपनी राय और कमेंट करके अपनेसवाल पूछ सकते है। इस सवाल को पूछने के लिए आपका धन्यवाद।

ये भी पढ़ें : सवाल 65- दिल्ली में सबसे खौफ़नाक और डरावनी जगहें कौन सी है?