विकास कार्यक्रमों की हकीकत परखेंगे शासन के अधिकारी : महोबा

247

शासन की प्राथमिकता एवं विकास कार्यक्रमों की समीक्षा करने व बड़ी लागत की परियोजनाओं की गुणवत्ता जांचने के लिए सरकार से नामित नोडल अधिकारियों नें जिले में डेरा जमा लिया हैं। नोडल अधिकारी थाना, तहसील, जिला , चिकित्सालय , सीएचसी, पीएचसी, स्थानीय निकाय व विकासखंड कार्यालयों का निरीक्षण करते हुए हकीकत परखेंगे।

mahoba nodal officer 1 news4social -

मुख्य विकास अधिकारी हीरा सिंह ने बताया की नोडल अधिकारी 16 अगस्त को सुबह 10 बजे थाना पनवाड़ी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व ब्लाक कार्यालय पनवाड़ी का स्थलीय सत्यापन करेंगे। ब्लॉक के रुरीकलां में खुली बैठक का आयोजन होगा। इस दौरान विकास कार्यां व योजनाओं का सत्यापन किया जाएगा। इसी दिन शांम पांच बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में विकास प्राथमिकता के कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक होगी। सीडीओ नें सभी अधिकारियों से ग्राम रुरीकलां से संबधित प्रगति रिपोर्ट खंड    विकास अधिकारी पवनाड़ी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।