पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत नाज़ुक, AIIMS में चल रहा है इलाज

296

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत नाज़ुक बनी हुई हैं। वे पिछले 9 हफ्तों से एम्स में भर्ती हैं पिछले 24 घटों से उनकी तबीयत ज्यादा बिगड गई हैँ, जिसके कारण उनकी हालत नाजुक बनी हुई हैं। जैसे ही उनकी तबीयत के बारे में पता चला बीजेपी का हर नेता उन्से मिलनें के लिए अस्पताल जा रहें हैं। एम्स के डॉक्टरों ने उनके मेडिकल बुलेटिन में कहा की वह वेंटिलेटर पर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह स्वयं उन्हें देखने के लिए एम्स गए हैं। आपको बता दे की अटल बिहारी वाजपेयी की तबीयत काफ़ी सालों से ख़राब चल रहीं थी।

atal bihari vajpayee 1 news4social -

हर पार्टी के चहेते रहे है अटल बिहारी वाजपेयी

atal bihari vajpayee 3 news4social -

अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय राजनीति के ऐसे चेहरे रहें है जिन्हें हर राजनीतिक दल नें अपने दिल में हमेशा इज्जत और प्यार दिया। उनका व्यक्तित्व इतना अच्छा था की उऩ्हें हर राजनेता और हर राजनीतिक पार्टी नें सम्मान दिया। यही कारण है की जब से उनकी तबीयत के बारे में देश को पता चला है तब से कईँ केन्द्रीय मंत्री उनका हाल चाल देखने के लिए एम्स में हैं। वे भारत के दो बार प्रधानमंत्री बनें। उनहीं की कार्यकाल में भारत नें पोखरण में परमाणु हथियार का परीक्षण करके दुनिया को भारत की ताकत का एहसास कराया था। उन्हीं के कर्याकाल में करगिल युद्र भी हुआ था। उस वक्त उन्होंने भारतीय सेना का होसला बढा कर करगिल युद्र को जीता था। साल 2004 के चुनाव में बीजेपी लोकसभा का चुनाव हार गई थी। जिसके बाद से वे राजनीति के दूर हो गए थे उनके प्रधानमंत्री के क्रार्यकाल के दौरान भारतीय अर्थव्यवस्था नें कईं सफलताएं हासिल की थी।