बिहार की माटी का कर्ज है मुझपर : भाजपा सांसद रवि किशन

312
Ravi-Kishan
Ravi-Kishan

इस साल के मई में बनी मोदी सरकार 2 के कार्यकाल के पहले 100 दिन पूरे हो गए हैं। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के सांसद रवि किशन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार की उपलब्धियों के गिनवाने के अलावा बिहार की माटा को नमन किया।

बिहार पहुंचे सांसद व भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन ने कहा, ‘’चुनाव जीतने के बाद बिहार नहीं आया था, बिहार की माटी का कर्ज है मुझ पर। भोजपुरी माटी ने मुझे पहचान दी, इसके बाद मोदी जी ने मुझे पहचाना।’’ इसके अलावा उन्होंने कहा कि ‘’आज हम मोदी सरकार के 100 दिन को सेलेब्रेट कर रहे हैं। इस दरम्यान काम की लंबी फेहरिस्त है।‘’

बिहार सरकार द्वारा राज्य में शूटिंग करने के लिए अनुदान देने के फैसले की तारीफ करते हुए सांसद व भोजपुरी सुपरस्टार ने कहा, ‘’बिहार सरकार ने एक बहुत बढ़िया पहल की है। यहां कोई शूटिंग होती है तो 25 लाख रुपया मिलेगा। ऐसा उत्तरप्रदेश में भी हो गया है, झारखंड सरकार ने बात मान ली और वहां पारित हो गया अनुदान। नालंदा में 30 एकड़ का जमीन लेकर फिल्म प्रोडक्शन हब बनाया जा रहा है। राज्य सरकार से भोजपुरी अवार्ड मिलेगा तो यह प्रोत्साहन का काम करेगा।‘’

Ravi Kishan 1 -

रवि किशन ने कहा कि ‘’हम राज्य सरकार से मांग करेंगे कि मल्टीप्लेक्स में एक फिल्म शो भोजपुरी हो। इसे लागू किया जाए कि एक शो भोजपुरी का लगाना अनिवार्य हो।‘’ इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर पीएम मोदी ने नेहरू जी की गलती को सुधारा है। बीजेपी सांसद ने कहा कि पीओके भी हमारा है हमें ये भी चाहिए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी पीएम इमरान खान भारत के रुख से घबरा गया है। आज पाकिस्तान की हालत खराब है।

ये भी पढ़ें : इस बीजेपी नेता की हत्या से उत्तर प्रदेश में मचा हड़कंप