Mamta Banerjee को एक और झटका, विधायक Jitendra Tiwari, बीजेपी में शामिल

200
Mamta Banerjee को एक और झटका, विधायक Jitendra Tiwari, बीजेपी में शामिल

हुगली: पश्चिम बंगाल (West Bengal) विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) से नेताओं का पार्टी छोड़ना जारी है. इसी क्रम में पश्चिम बर्धमान (Bardhaman) जिले के पंडावेश्वर से दो बार के पार्टी विधायक एवं आसनसोल के पूर्व महापौर जितेंद्र तिवारी (Jitendra Tiwari) मंगलवार को बीजेपी में शामिल हो गए.

दिसंबर में मायूसी, फरवरी में खिला चेहरा

जितेंद्र तिवारी ने तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व के खिलाफ बगावत की थी लेकिन भाजपा द्वारा पिछले साल दिसंबर में उन्हें पार्टी में शामिल करने से इनकार करने के बाद वह मायूस हो गए थे. वह हुगली जिले के श्रीरामपुर में एक कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश प्रमुख दिलीप घोष की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए.

उन्होंने भाजपा में शामिल होने के बाद कहा, ‘मैं भाजपा में शामिल हुआ हूं क्योंकि मैं राज्य के विकास के लिए काम करना चाहता हूं. तृणमूल कांग्रेस में रहते हुए काम करना संभव नहीं था.’ 294 सदस्यीय राज्य विधानसभा के लिए चुनाव 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच आठ चरणों में होंगे.

ये भी पढ़ें: गुलाम नबी आजाद आज कल हर जगह प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ क्यों कर रहे हैं?

पश्चिम बंगाल में BJP का क्रेज!

पश्चिम बंगाल बीजेपी (West Bengal BJP) में कई प्रमुख चेहरों के शामिल होने का दौर जारी है. गौरतलब है कि बंगाली फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस सरबंती चटर्जी (Srabanti Chatterjee) सोमवार शाम भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गईं. बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष (Dilip Ghosh) ने उनका भाजपा में स्वागत किया गया. टीएमसी में भगदड़ के हालात हैं.

Source link