आठ दिनों के बाद लापता AN-32 विमान का मलबा मिला

254
http://news4social.com/after-eight-days-of-search-iaf-finds-wreckage-of-missing-an-32/

अरुणाचल प्रदेश के पास 13 लोगों के साथ भारतीय वायुसेना के AN-32 के लापता होने के एक हफ्ते से अधिक समय बाद विमान का मलबा मिला है। ट्विटर पर IAF ने पुष्टि की कि तलाशी क्षेत्र में IAF Mi-17 हेलिकॉप्टर खोज द्वारा 12000 फीट की अनुमानित ऊंचाई पर 16 किमी उत्तर लाइपो, नॉर्थ ईस्ट ऑफ टेटो में मलबे को देखा गया है।

Found AN 32 -

IAF ने इस बात की जानकारी ट्वीट कर दी। गौरतलब तीन जून को यह विमान लापता हो गया था। कुल आठ दिनों के बाद इस विमान का पता चला है। सभी यात्रियों के मारे जाने की खबर है।

IAF AN-32 कब और कहां लापता हुआ?

अरुणाचल प्रदेश में मचुका एडवांस लैंडिंग ग्राउंड के लिए तीन जून को असम के जोरहाट से दोपहर 12.27 बजे छह अधिकारियों, पांच एयरमैन और दो गैर-लड़ाकू विमानों (नामांकित) को लेकर विमान ने उड़ान भरी थी। विमान को दोपहर 1.30 बजे मचुका एडवांस लैंडिंग ग्राउंड पहुंचना था। उस क्षेत्र का मौसम दिन भर अशांत था और विमान का अंतिम संपर्क जमीनी एजेंसियों के साथ दोपहर 1.00 बजे तक ही था।

यह भी पढ़ें: पाक के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की हुई गिरफ्तारी, समर्थकों ने जताया विरोध

भारतीय वायुसेना ने उस व्यक्ति या समूह को जो विमान की खोज के लिए विश्वसनीय जानकारी प्रदान करता उसे 5 लाख रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की थी।