डिलिवरी के बाद क्यों होती है सेक्स लाईफ में परेशानी

759

एक छोटे से बच्चे का दंपति की ज़िंदगी में आना खुशी की बात होती हैं। छोटे बच्चे के आने से दंपतियों की ज़िंदगी बदल जाती हैं। इसी तरह से दंपति की सेक्स ज़िंदगी भी बदल जाती हैं। आख़िर वो कौन सी चीज़ें है जिससे डिलिवरी के बाद महिलाओं को होती है सेक्स में परेशानी।

यह भी पढ़ें : आख़िर महिलाएँ सेक्स के दौरान क्या चाहती है अपने पार्टनर से

नहीं होगी सेक्स करने की इच्छा

बच्चे के पैदा होने के बाद महिलाओं में सेक्स रुचि कम होने लगती हैं। उनके शरीर में हारमोनल बदलाव होने लगते हैं जिसके कारण उनकी सेक्स में रुची घटने लगती हैं। बच्चे के हो जाने के बाद अक्सर महिलाएँ अपना सारा ध्यान बच्चों को देने लगती हैं।

पहली बार होगा ज्यादा दर्द

बच्चे के जन्म के बाद महिलाओं को पहली बार सेक्स करने में ज्याद तक़लीफ़ होती हैं। जो की एक सामान्य बात हैं। अगर आपको ज्यादा दर्द होता है तो आप डॉक्टर से भी सलाह ले सकती हैं।

यह भी पढ़ें :  सेक्स पॉवर को बढ़ाने के देसी नुस्के, पढ़ने के बाद पक्का होगा फायदा

मन में रहेगा डर

जब आप डिलिवरी के बाद पहली बार संबध बनाती है तो आपके मन में डर बना रहता हैं। आपको लगता है की आपको सेक्स करने में दर्द होगा। आपको डर लगता है की बच्चे के ऑपरेशन के बाद पेट पर जो टाके लगे है वे खुल न जाए। जब तक आपके अंदर से ये डर न जाए तब तक आपको सेक्स नहीं करना चाहिए।

यह भी पढ़ें :  मूड हो कैसा भी आपकी ये पांच ट्रिक्स पार्टनर को ले आएंगी सीधा बेड पे

डिलिवरी के बाद आराम करें

बच्चे के जन्म के बाद आपको अपने शरीर को पुराने अवस्था में लाने के लिए भरपूर नींद और आराम का सहारा लेना चाहिए। ताकि आप अपने बॉडी को फिर से मजबूत बना सके।

ख़ुद को वक्त दें

डिलिवरी के बाद आपकी योनी में ढ़ीलापन आ जात हैं जिसकी वजह से शायद आपको सेक्स में आनंद न मिले। लेकिन जैसे-जैसे वक्त बीतता जाएगा आपकी योनी फिर से पुरानी अवस्था में आ जाएगी.

यह भी पढ़ें : अपने पार्टनर के साथ लाइफ में एक बार जरुर ट्राइ करें शावर सेक्स और फिर देखे कमाल