मजबूर सीएम : किससे कहा, “जो चाहता हूं, कर नहीं पाओगे।”

715

ये बात सीएम ने लखनऊ के प्रेरणा जनसंचार एंव सिद्ध संस्थान में योगी जी ने थाने में जन्माष्टमी मनाने को लेकर कहा कि अगर हम सड़कों पर नमाज़ पढ़ना बंद नहीं कर सकते हैं तो थाने में जन्माष्टमी मनाने से रोकने का अधिकार भी हमें नहीं है। उन्होंने कांवड़ यात्रा के दौरान डीजे को लेकर कहां कि कांवड़ यात्रा में डीजे, ढोल, चिमटे जैसे साज नहीं बजेगें तो वो कांवड़ नहीं बल्कि शव यात्रा की तरह लगेगा।

उन्होंने कहा कि मैं चाहता था कि किसी भी धार्मिक स्थल से कोई माइक का आवाज ना आए। धार्मिक स्थलों में होने वाले कार्यक्रमों के आवाज उनके परिसर तक ही सीमित रहे लेकिन (प्रशासन) पुलिस ने कहां कि हम ऐसा करने में असमर्थ हैं, तो फिर किस आधार पर थाने में जन्माष्टमी उत्सव मनाने से रोक लगाया जाएगा। उन्होंने इस बावत पिछली सरकारों की आलोचना की।

बता दें कि अखिलेश सरकार में मीडिया में ये खबर चली थी कि जन्माष्टमी के बहाने थाने में ऑर्केस्ट्रा प्रोग्राम किया जाता है, उसके बाद से ही अखिलेश ने थाने में जन्माष्टमी उत्सव पर रोक लगा दिया था।