ऐसी क्या खास वजह है कि भारत में हर चीजों को लिखकर समझाया जाता है

746

आज हम बात करेंगे, आखिर भारत में क्यों किसी काम के लिए लिख कर बताया जाता है |

आप ने अकसर देखा होगा की भारत के सभी राज्यों में लिखा होता है, यहाँ पार्किंग मना है, यहाँ थूक फेंकना मना है, यहाँ पर गन्दगी  न फैलाये, आदि | क्या आप ने कभी सोचा है ऐसा क्यों ?

What is the special reason that every thing in India is explained in writing 4 news4social -

 

चलिए आज हम आप को बताते है ऐसा क्यों ?

जैसा की हम सब जानते है की, भारत अभी एक अल्पविकसित विकासशील देश है, जो धीरे धीरे विकाश की ओर बढ़ रहा है | भारत के स्कूलों में बच्चो को मात्र कागजी पढ़ाई कराई जाती है। असल मे उन्हेँ सामाजिक ज्ञान थोड़ा कम ही दिया जाता है। जब की जापान में बच्चे जब स्कूल जाते हैं तो उनके स्कूल में सफाई का काम पढ़ने वाले ही बच्चे करते हैं ताकि वो खुद अपनी जिम्मेदारी समझ सकें।

What is the special reason that every thing in India is explained in writing 3 news4social -

भारत मे नैतिक शिक्षा के ज्ञान सिर्फ पुस्तकों से दिया जाता है जिसे छात्र सिर्फ एक पुस्तक समझ कर पढ़ता-रटता है और बाद में परीक्षा देकर पास हो जाता है। जबकि अन्य देशों में नैतिक शिक्षा और अन्य प्रकार के सामाजिक ज्ञान प्रयोगात्मक तौर पर कराया जाता है। इसीलिए वहाँ वो अपनी जिम्मेदारी खुद जानते हैं। यही एक मात्र वजह है जिसके कारण भारत में हर चीज़ को लिख कर समझाया जाता है |