जरुर पढ़ें: दशहरा के जश्न में भूलकर कहीं आपसे भी न हो जाए ये गलती

376

नई दिल्ली: शुक्रवार 19 अक्टूबर 2018 को दशहरा का पर्व मनाया जाएगा. हम सभी जानते है कि दशहरा का त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में मनाया जाता है. पर आज हम आपको बताएंगे इस दिन भूलकर भी लोगों को इन पांच काम को नहीं करना चाहिए.

तो चलिए जानते है क्या है पांच कार्य जिन्हें इस दिन न करें..

बुरा काम करने से बचे

विजयदशमी के दिन किसी भी व्यक्ति को नुकसान न पहुंचाएं. क्योंकि यह दिन बुराई पर अच्छी की जीत के लिए मशहूर है. इसलिए इस दिन गलत काम करने से खुद को दूर रखें.

avoid doing these 5 things on dussehra to stay away from bad luck 1 news4social -

शराब का सेवन

बुराई पर अच्छाई का प्रतीक है दशहरा, तो इस दिन मदिरा आदि का सेवन न करें.

avoid doing these 5 things on dussehra to stay away from bad luck 4 news4social -

पेड़ों को नहीं काटे

हमारे स्वस्थ सेहत के लिए पेड़-पौधे काफी जरूरी है. ऐसे में विजयदशमी के दिन पेड़ काटना शुभ नहीं माना जाता है. माना जाता है कि इस दिन पेड़ काटने से व्यक्ति का स्वास्थ्य खराब होता है.

avoid doing these 5 things on dussehra to stay away from bad luck 2 news4social -

किसी को अपमानित न करें

दशहरा वाले दिन किसी भी महिला या बड़े-बुर्जुग का अपमान नही करना चाहिए. ऐसा करने से माँ लक्ष्मी आप से नाराज हो सकती है.

avoid doing these 5 things on dussehra to stay away from bad luck 3 news4social -

जीव-जंतु की हत्या न करें

विजयदशमी क दिन अपने शौक के लिए किसी जीव-जंतु की हत्या न करें कहा ऐसा जाता है कि ऐसे करने से आपका सौभाग्य दुर्भाग्य में कब बदल जाए.

avoid doing these 5 things on dussehra to stay away from bad luck 5 news4social -