उत्तर प्रदेश: नोएडा से ग्रेटर नोएडा के रूट पर मेट्रो का ट्राइल सफल, इन स्टेशनों से हो कर गुजरेगी एक्वा लाइन

224

ट्रैफिक भरी सड़को के बीच मेट्रो की मांग दिल्ली-एनसीआर में दिन बर दिन बढती जा रही है. रेड लाइन से चालू हुई दिल्ली मेट्रो आज राजधानी के चारों और फ़ैल गई है. इन्ही पहलुओ को देखते हुए मेट्रो का ज्यादा से ज्यादा विस्तार किया जा रहा है. उसी दिशा में मेट्रो ने एक और कदम बड़ाया है.

नोएडा से ग्रेटर नोएडा के बीच चलेगी मेट्रो, ट्रायल रन शुरू

नोएडा-ग्रेटर नोएडा की एक्वा लाइन मेट्रो पहली बार मंगलवार को नोएडा सेक्टर-83 पहुंची. बुधवार से सेक्टर-83 मेट्रो स्टेशन से ग्रेटर नोएडा स्थित मेट्रो डिपो तक इसका ट्रायल शुरू हो गया है. इस दौरान मेट्रो कुल 23 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। एक्वा लाइन मेट्रो के ट्रैक की कुल लंबाई 29.707 किलोमीटर है. अगले माह तक पूरे ट्रैक पर मेट्रो का ट्रायल शुरू कर दिया जाएगा.

imgpsh fullsize 7 6 -

इन स्टेशनों से गुजरेगी

मेट्रो ग्रेटर नोएडा डिपो से सेक्टर-149, 153, 147, 144, 143, 142, 137, 85 व 83 तक जाएगी. एक माह बाद दादारी रोड व इसके आगे के स्टेशनों पर ट्रायल होगा. ट्रायल के बाद मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त से मंजूरी मिलने के बाद मेट्रो को संचालन शुरु किया जाएगा.

नवम्बर में हो सकता है अधिकारिक संचालन

एनसीआर का सबसे लंबा मेट्रो रूट नोएडा-ग्रेटर नोएडा की एक्वा लाइन मेट्रो बनकर तैयार हो गया है. इस रूट पर नोएडा सेक्टर-71 से लेकर ग्रेटर नोएडा डिपो (29.707 किलोमीटर) तक सोमवार से मेट्रो का ट्रायल शुरू कर दिया गया है. अब नवंबर में लोगों के लिए इसका अधिकारिक संचालन शुरू किया जा सकता है.

imgpsh fullsize 4 7 -

प्रधानमंत्री मोदी कर सकते है उद्घाटन

ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि अक्टूबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नोएडा आकर एक्वा लाइन मेट्रो का उद्घाटन कर सकते हैं. इसकी तैयारी भी नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन (एनएमआरसी) अधिकारियों ने लगभाग शुरू कर दी है. नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्वा लाइन मेट्रो पहली बार सोमवार को सेक्टर-71 मेट्रो स्टेशन पहुंची. इस दौरान दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (डीएमआरसी) सहित एनएमआरसी के तमाम अधिकारी मौजूद रहे. दिन भर मेट्रो का ट्रायल नोएडा के सेक्टर-71 से लेकर ग्रेटर नोएडा ग्रेटर मेट्रो डिपो तक चलता रहा.