जानिए सोमवार का दिन किन राशियों के लिए रहेगा शुभ?

229
news
जानिए सोमवार का दिन किन राशियों के लिए रहेगा शुभ?

आज दिनांक 22 फरवरी 2021 सोमवार- माघ मास शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि शाम 5-16 बजे तक रहेग्गी फिर एकादशी तिथि शुरू होगी- मृगशिरा नक्षत्र दिन मे 10-58 बजे तक रहेगा फिर आर्द्रा नक्षत्र शुरू होगा- प्रीति योग कल सवेरे सूर्योदय पूर्व 5-24 बजे तक रहेगा- गर करण शाम 5-16 बजे तक रहेगा फिर वनीज़ करण शुरू होगा- चंद्रमा दिनरात मिथुन राशि मे गौचर करता रहेगा- आज का राहुकल सुबह 8-34 बजे से 10 बजे तक रहेगा- आज सोमवार को पूर्व दिशा मे दिशाशुल रहता है- आज अभिजीत मूहर्त दोपहर 12-29 बजे से 1-15 बजे तक रहेगा- सर्वार्थ सिद्धि योग अमृतसिद्धि योग सुबह सूर्योदय से दिन मे 10-58 बजे तक रहेगे- रवियोग दिनरात रहेगा- आज सूर्योदय सुबह 7-08 बजे होगा ओर सूर्यास्त शाम 6-35 बजे होगा-

मेष– आपके लिए आज का दिन अच्छा है | जैसा आप सोचेगे वैसे ही आपको काम में आगे बढ़ने का रास्ता मलेगा हालाँकि आज आपको हर काम में सहयोग मिलेगा | अब आपको किसी नए आय के रस्ते पर विचार करना जरुरी है | परिवार में तालमेल भी बनाने की जरुरत महसूस होगी |

वृषभ– आज का दिन आपके लिए शुभ रहेगा कोई अच्छा सा समाचार आ जाने से मन में खुशिया बढ़ेगी और कोई मेहमान भी घर में आने से आय के रस्ते खुलेगे | यतिवाणी के अनुसार आज आप काफी मेहमान नवाजी में व्यस्त रहेगे और घर के कार्यो में भी रूचि बढ़ेगी | आय बढ़ेगी | यात्रा को आज टालना ठीक रहेगा |

मिथुन– आपके लिए आज का दिन शानदार सफलता वाला है | यतिवाणी के अनुसार आज आप आपने काम पर ध्यान दे तो आगे का रस्ता भी खुलेगा और आय के नए स्त्रोत्र भी बनाने में कामयाब हो जायेगे आज आपकी बौद्धिक क्षमता से काफी काम सुलझा लेंगे और अपनी बात भी किसी को मनवानी चाहे तो मनवा लेगे |

कर्क– आपके लिए आज का दिन ठीक नहीं है | आर्थिक चिंता बढ़ने के साकेत मिल रहे है और कोई मन को या मूड को ख़राब करे ऐसी घटना भी शायद घटित हो सकती है | लेन देन के मामले में सावधानी बरते | किसी से कडवी भाषा में कोई बात न कहे और न ही आज किसी पर धन के मामले में आँख बंद करके भरोसा करे |

सिंह– आपके लिए दिन अच्छा है और लाभदायक है | आर्थिक स्थति आप जैसा चाहते है वैसे सुधारने के अवसर आपको मिल जायेगा मगर लाभ आज मिले या नहीं मगर लाभ का आधार आज बनाने में सफलता हासिल कर लेगे | व्यापारिक स्थति में लाभ की स्थिति रहेगी| कही से बड़ा लाभ भी मिलेगा | बड़े अधिकारी से मुलाकात का अवसर मिलने के योग भी है |

कन्या– आपके लिए आज का दिन पक्ष का बन गया है अधिक नहीं तो कोई बात नहीं जितना मलेगा उतने में ही आपको संतुष्टि भी मिलेगी | पारिवारिक सामंजस्य बनाने में सफलता मिलेगी और यतिवाणी के अनुसार आज आपको व्यापारिक या कामकाज के सिलसिले में की गई यात्रा लाभदायक सिद्ध होगी |

तुला– आपके लिए आज का दिन ठीक है कुछ सफलता हासिल होगी और कुछ अपने गलती से काम रुक जाने से खिन्नता हो सकती है | आज पुराने काम करे उसमे सफलता मिल जाएगी | यतिवाणी के अनुसार जरुरी काम पर ध्यान दे और आज हर समय दिमाग को दुरुस्त रखे छोटी छोटी बाते छवि बिगाड़ सकती है |

वृश्चिक– आपके लिए आज का दिन ठीक रहेगा ले दे के काम बनाने में सफलता मिल जाएगी | यतिवाणी के अनुसार आज दोपहर बाद समय ठीक रहेगा और अच्छे लोगो से सम्पर्क बढेगा | आज स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखे | नया इन्वेस्ट आज न करे और किसी यात्रा पर जाना हो तो सावधानी रखे | आर्थिक स्थति सामान बनी रहेगी |

धनु– आपके लिए आज का दिन अच्छा है | मन में उत्साह रहेगा और यतिवाणी के अनुसार आज आपका ध्यान प्रेम प्यार की तरफ अधिक रहेगा | नए साझेदार की तलास कर रहे है तो आज पूरी होने के संकेत मिल रहे है | पारिवारिक सहयोग मिलने से काम बनाने में आसानी रहेगी और घुमने फिरने का मौका मिलेगा |

मकर– आपके लिए आज का दिन अच्चा है यतिवाणी के अनुसार यदी आपने जो चल रहा है उस पर ध्यान दिया तो कोई समस्या नहीं आएगी लेकिन अगर कुछ अलग हटकर करने का प्रयास किया तो फिर दोष किसी और को नहीं दे सकेगे | मित्र आज समय पर साथ न दे और आपको आर्थिक अव्यवस्था से भी झुजना पड़ सकता है |

कुम्भ– आपके लिए आज का दिन अच्छा है पक्ष के गौचर के कारन नजदीक दूर की यात्रा का अवसर मिलने के पुरे संकेत है | यतिवाणी के अनुसार आज आपका व्यापार बिजनेस खूब अच्छा रहेगा आय बढ़ेगी | परिवार में शुभमांगलिक समाचार का आगमन होगा | नए काम की रचना बनेगी | रिस्तो में प्रगाढ़ता आएगी | मित्र मिलेगे |

मीन– आपके लिए आज का दिन थोडा सा रुको और आगे बढ़ो वाला जैसा रहेगा | कोई मित्तिंग आदि में शामिल हो सकते है या किसी सामूहिक समारोह में भी जाना हो सकता है लेकिन आज जो भी बोले नापतोल कर बोले नहीं तो लोग आपकी हंसी भी उदा सकते है | बड़े सौदे करने से पहले परिवार में चर्चा और सलाह जरुर करे |

यह भी पढ़े:ब्रह्म मुहूर्त क्या है और उस में कौन से काम करने चाहिए?