Patrika Bulletin 3 August : एक खबर में ही देखें आज के कार्यक्रम, रोज़गार और काम की खबरें | jaipur-news-jaipur-news-patrika-bulletin-todays-programme | Patrika News

176
Patrika Bulletin 3 August : एक खबर में ही देखें आज के कार्यक्रम, रोज़गार और काम की खबरें | jaipur-news-jaipur-news-patrika-bulletin-todays-programme | Patrika News

Patrika Bulletin 3 August : एक खबर में ही देखें आज के कार्यक्रम, रोज़गार और काम की खबरें | jaipur-news-jaipur-news-patrika-bulletin-todays-programme | Patrika News

आज क्या खास

– राज्यसभा में महंगाई पर हुई बहस का आज वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण देंगी जवाब
– जयपुर में दुर्गापुरा स्थित राज्य कृषि प्रबंध संसथान में राजस्थान एग्रीकल्चर स्टुडेंट्स एसोसिएशन की ओर समारोह सुबह 10 बजे से, दोपहर दो बजे “कृषि और रोजगार” विषय पर राजस्थान पत्रिका की ओर से टॉक शो
– मीराबाई की नगरी मेड़ता सिटी में आज से शुरू होगा आठ दिवसीय मीरा महोत्सव
– विदेश मंत्री एस. जयशंकर कंबोडिया की दो दिवसीय यात्रा करेंगे शुरू, आसियान-भारत मंत्रिस्तरीय बैठक में लेंगे भाग
– भारतीय रिजर्व बैंक की वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए मौद्रिक नीति समिति बैठक आज
– भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) का ‘संकल्प से सिद्धि’ सम्मेलन आज बेंगलुरु में, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की रहेगी मौजूदगी
– शिवसेना से बगावत करने वाले 16 विधायकों की विधायकी रद्द करने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, शिवसेना ने सरकार के गठन को बताया है असंवैधानिक
– पश्चिम बंगाल में आज ममता बैनर्जी सरकार की कैबिनेट फेरबदल आज, 4 मंत्रियों की छुट्टी तो वहीं 5 नए चेहरे शामिल होने की जताई जा रही संभावना
– तेल उत्पादक देशों के संगठन, ओपेक और रूस के साथ अन्य देशों की बैठक आज प्रस्तावित, सितंबर माह में तेल आपूर्ति बढ़ाने पर लिया जाएगा निर्णय
– जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय आज से सभी छात्रों के लिए ऑफलाइन कक्षाएं फिर से करेगा शुरू
– भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) कैट 2022 आवेदन प्रक्रिया आज सुबह 10 बजे से करेगा शुरू
– आज पृथ्वी से टकरा सकती हैं तेज गति की सौर हवाएं, एक मामूली जी-1 भू-चुंबकीय तूफान शुरू होने का जताया गया है अंदेशा
– बर्मिंघम में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ खेल का आज छठा दिन, वेटलिफ्टिंग, शॉटपुट, बॉक्सिंग, स्क्वैश सहित अन्य स्पर्धाओं में भारत के खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम
– मौसम विभाग ने आज राजस्थान के अलवर, अजमेर, भरतपुर, जयपुर, कोटा, उदयपुर और बीकानेर संभागों में जताई बारिश की संभावना, कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

खबरें आपके काम की

– राजस्थान के लिए फिलहाल राहत की खबर, किशनगढ़ से जयपुर लाए गए मंकी पॉक्स के संदिग्ध मरीज की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई
– दिल्ली में मंकी पॉक्स के दो और केस मिले, केरल में एक और केस मिला, देश में अब तक मंकी पॉक्स के 8 मामलों की पुष्टि
– राजस्थान में कोरोना के 300 नए संक्रमित मिले, जयपुर में आंकड़ा 106, एक ही दिन में 3 कोरोना पीड़ितों की मौत, राज्य में एक्टिव केस अब 2088
– मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को वायरल बुखार, अहमदाबाद दौरा रद्द, चिकित्सकों ने दी तीन दिन आराम की सलाह
– राजस्थान के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनावों को लेकर हाईकोर्ट में याचिका, उम्मीदवारी की आयु सीमा में दो साल की छूट की मांग
– भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने इस साल 31 जुलाई तक रेकॉर्ड 300 मामले दर्ज किए, इनमें 281 रिश्वत लेते पकड़े जाने के, 10 आय से अधिक सम्पत्ति के और 9 पद के दुरुपयोग के हैं मामले
– फोन-पे से 20 हजार रुपए की रिश्वत ली, ऑनलाइन रिश्वत लेने का संभवतः एसीबी में पहला मामला दर्ज, सचिवालय में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग का कनिष्ठ सहायक है आरोपी
– चिकित्सा एव स्वास्थय विभाग के वरिष्ठ लिपिक को राज बिहारी वर्मा के रिश्वतखोरी के 15 साल पुराने मामले में तीन साल जेल की सजा
– राज्य की 27 नवगठित नगर पालिकाओं और दो क्रमोन्नत नगर परिषदों में 251 नए पद सृजित होंगे , सीएम गहलोत ने दी मंजूरी
– अचल सम्पत्ति, आवास , फ्लैट पर वरिष्ठ नागरिकों को स्टाम्प ड्यूटी में छूट का आदेश जारी
– राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के कर्मचारियों और कोचों की पेंशन के मुद्दा सुलझा, 11 करोड़ रुपए स्वीकृत, दिसंबर 2021 से नहीं मिली थी पेंशन, आठ माह बाद अब मिलेगी
– उदयपुर के बहुचर्चित कन्हैयालाल हत्याकांड से जुड़े तीन आरोपियों की पूछताछ के लिए जयपुर लाई एनआइए
– उत्तर प्रदेश में 841 सरकारी वकील बर्खास्त, इनमें से इलाहाबाद हाईकोर्ट की प्रधान पीठ के 505 और लखनऊ पीठ के 336 सरकारी वकील शामिल
– मेटा के स्वामित्व वाले वाट्सऐप ने 22 लाख से ज्यादा भारतीय खातों पर लगाई पाबंदी
– राजस्थान में मानसून फिर से सक्रिय, राजधानी जयपुर में देर रात भारी बरसात, सुबह तक बरसते रहे बादल, कई इलाकों में जलभराव, मौसम विभाग की कल 22 जिलों में बारी बारिश की चेतावनी

– राजस्थान के स्कूल- कॉलेज, अस्पतालों आदि में पांच दिन का सप्ताह नहीं, मंत्रालयिक कमर्चारियों का हर माह दूसरे शनिवार को रहेगा अवकाश
– राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की पूरक परीक्षाएं कल से शुरु होगी
– एनटीए की ओर से केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए होने वाली सीटीयूईटी- फेज 2 के प्रवेश पत्र जारी, परीक्षा 4 से 6 अगस्त के बीच
– मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना के तहत आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त, एसएसओ पोर्टल पर किए जा सकते हैं आवेदन
– इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सलेक्शन ने पीओ और मैनेजर के 6432 पदों के लिए निकाली भर्ती, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद 22 अगस्त तक आवेदन
– डीआरडीओ ने वैज्ञानिक बी और इंजीनियर के 630 पदों के लिए निकाली भर्ती, ऑनलाइन आवेदन 5 अगस्त तक



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News