गुरुग्राम-सोहना हाइवे पर चलना हुआ महंगा, आज रात से लागू होंगी घामडौज टोल प्लाजा पर नई दरें, ढाई गुना बढ़े रेट

169
गुरुग्राम-सोहना हाइवे पर चलना हुआ महंगा, आज रात से लागू होंगी घामडौज टोल प्लाजा पर नई दरें, ढाई गुना बढ़े रेट

गुरुग्राम-सोहना हाइवे पर चलना हुआ महंगा, आज रात से लागू होंगी घामडौज टोल प्लाजा पर नई दरें, ढाई गुना बढ़े रेट

गुरुग्राम: गुड़गांव-सोहना हाइवे के घामडौज टोल प्लाजा पर एनएचएआई की ओर से जारी की गई संशोधित टोल दरें बुधवार रात 12 बजे से लागू हो जाएंगी। अब जिले की अन्य सड़कों के मुकाबले सोहना रोड पर सफर करना सबसे महंगा हो जाएगा। संशोधित टोल दरों को वसूले जाने के लिए टोल प्रबंधन कंपनी ने तैयारी शुरू कर दी है। सिस्टम को अपडेट किया जा रहा है। टोल दरों में करीब ढाई गुना से अधिक की बढ़ोत्तरी की गई है। हालांकि जिले में रजिस्टर्ड व्यावसायिक वाहन को कुछ राहत दी गई है, उनसे निजी वाहनों की अपेक्षा कम टोल टैक्स वसूला जाएगा।

13 हजार से ज्यादा वाहन प्रभावित
दिल्ली-सोहना-अलवर हाइवे जिले के व्यस्त मार्गों में से एक है। इस मार्ग पर रोजाना एक लाख से अधिक वाहन गुजरते हैं। हालांकि इस मार्ग पर घामडौज गांव के पास बने टोल प्लाजा से रोजाना करीब 18 हजार वाहन गुजर रहे हैं, इसमें 13 हजार वाहन ऐसे हैं, जिनसे टोल वसूला जा रहा है। आने वाले दिनों में इस मार्ग पर वाहनों की संख्या में इजाफा होगा। ऐसे में फिलहाल करीब 13 हजार वाहन स्वामियों पर संशोधित दरों का प्रभाव पड़ेगा।

टोल संघर्ष समिति करेगी विरोध
घामडौज टोल संघर्ष समिति के प्रधान सतवीर पहलवान ने कहा कि गुड़गांव सोहना के बीच रोजाना हजारों लोग सफर करते है। 20-22 किलोमीटर की रोड पर कार से आने जाने में 175 रुपये देने होंगे, जबकि जिले के बाकी टोल प्लाजा पर दरें कम है। बढ़ाई गई टोल दरों का विरोध किया जाएगा, इसके लिए जल्द ही मीटिंग की जाएगी और उसमें टोल पर धरना प्रदर्शन करने की रणनीति बनाई जाएगी। टोल दरों के बढ़ाए जाने से लोगों का बजट बिगड़ेगा और बढ़ी टोल दरों का वापस लिया जाना चाहिए।

जानिए, संशोधित टोल दरें

वाहन सिंगल जर्नी, रिटर्न जर्नी, कमर्शियल वाहन, मासिक पास

कार- 115, 175, 60, 3915

एलसीवी- 90, 285, 95, 6325

बस ट्रक 2एक्सल- 400, 595, 200, 13,250

3XLकमर्शियल वाहन- 435, 650, 215, 14,455

एमएवी4-6XL- 625, 935, 310 20,7807

XLवाहन- 760, 1140, 380, 25,295

पहले की दरें

वाहन का प्रकार- सिंगल जर्नी, रिटर्न जर्नी, मासिक पास

कार- 45, 70, 1555

एलसीवी- 75, 115, 2510

बस ट्रक 2एक्सल- 160, 235, 5260

एमएवी 3 एक्सल- 170, 260, 5740

एमएवी4-6एक्सल- 250, 370, 8250

7 एक्सल वाहन 300 450 10045

कार की एकतरफा यात्रा के लिए अब देने होंगे 115 रुपये

– पहले पड़ते थे 45 रुपये, रजिस्टर्ड व्यावसायिक कारों को मामूली राहत

– टोल प्लाजा के 20 किलोमीटर की परिधि में रहने वालों को 315 रुपये का बनवाना होगा पास

– घामडौज गांव के पास बने टोल प्लाजा से रोजाना करीब 18 हजार वाहन गुजर रहे हैं

– इसमें 13 हजार वाहन ऐसे हैं, जिनसे टोल वसूला जा रहा है

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News