अरबी फारसी विश्वविद्यालय में शुरू होंगे साइंस और बीटेक के नये कोर्स

817

नये शैक्षिक सत्र से होगी शुरूआत, कुलपति ने दी जानकारी

ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती उर्दू अरबी फारसी यूनिवर्सिटी में सांइस और बीटेक के कोर्स संचालित किए जायेंगे। इस बारे में बातचीत के दौरान यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. माहरूख मिर्जा ने बताया कि कुल 24 नये नये कोर्स का संचालन नये शैक्षिक सत्र में किया जायेगा। उन्होने बताया कि बीटेक और स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के विज्ञान विषयों के कोर्स चलाने के लिए पिछली कार्यपरिषद में संकायों के गठन का प्रस्ताव पारित हो गया था। इसके बाद विज्ञान संकाय, इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी संकाय का गठन कर दिया गया है। इसके लिए पद सृजन की कार्रवाई के सम़्बन्ध में शासन को प्रस्ताव भेज रहे हैं।

NEW COURSE SCIENCE AND B.TECH WILL BE INTRODUCED IN KHWAJA MOINUDDIN CHISTI ARBI FARSI UNIVERSITY 1 news4social -

बुधवार को दोनों की संकायों के बोर्ड ऑफ स्टडीज की बैठक बुधवार बुलाई। इसमें दोनों ही संकायों में चलने वाले कोर्स के बारे में गहन विचार विमर्श हुआ। सदस्यों ने 24 कोर्स चलने की अनुमति दे दी है। इसके बाद शासन और यूजीसी के पास अनुमोदन के लिए भेजा जाएगा। फिर एकेडमिक कौंसिल में पास होने के बाद कोर्स चलाने की प्रक्रिया पूरी होगी। कुलपति ने बताया कि इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी संकाय में चलने वाले कोर्सों में बीटेक बायोटेकनोलॉजी, बीटेक इलेक्ट्रिकल, बीटेक इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, बीटेक इलेक्ट्रॉनिक एण्ड कम्यूनिकेशन, बीटेक मैकेनिकल, बीटेक सिविल, बीटेक कम्पयूटर साईंस एण्ड इंजीनियरिंग, बीटेक फैशन टेक्नोलॉजी एण्ड डिजाईन कोर्स चलेगा। वहीं विज्ञान संकाय में  स्नातक स्तर पर बीएससी कम्प्यूटर साइंस, भौतिक विज्ञान, गणित, बायोटेक्नोलॉजी, भूगर्भशास्त्र, वनस्पति विज्ञान, जीव विज्ञान कोर्स की पढ़ाई होगी।