Bigg Boss 14 से बाहर हुईं Naina Singh, घरवालों पर निकाली भड़ास

627
Bigg Boss 14 से बाहर हुईं Naina Singh, घरवालों पर निकाली भड़ास
Advertising
Advertising

नई दिल्ली: इस हफ्ते ‘बिग बॉस 14’ के घर में सलमान खान ने घरवालों के साथ जमकर मस्ती भी की और उनकी क्लास भी लगाई. इसी बाच बीती रात बिग बॉस के घर से नैना सिंह को घर से बाहर का रास्ता दिखाया गया है. नैना सिंह को इस घर में वाइल्ड कार्ड के जरिए एंट्री मिली थी. लगभग दो हफ्ते इस शो में रहने के बाद नैना सिंह का पत्ता अब साफ हो चुका है. इन दो हफ्तों में भी नैना सिंह दर्शकों को बाकी कंटेस्टेंट के मुकाबले एंटरटेन में थोड़ी पीछे रह गई है.

घर वालों पर फूटा नैना सिंह का गुस्सा
बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद नैना सिंह (Naina Singh) ने अपनी परफॉर्मेंस को लेकर सफाई दी है. नैना सिंह के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा हुआ है, ‘नैना सिंह के नियम काफी सिंपल होते हैं. ना किसी को धोखा देना और ना ही अपने दोस्तों और खेल में विरोधियों की बेइज्जती करती है. नैना ने हमेशा से ही फेयर गेम खेला है. हर एक अवसर का सही इस्तेमाल किया है.’

यह भी पढ़े: बिहार विधान सभा चुनाव में सरकार बनाने के लिए कितने सीट चाहिए?

Advertising

निक्की तंबोली पर फूटा सलमान खान का गुस्सा
‘बिग बॉस 14’ के एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क के दौरान कंटेस्टेंट निक्की तंबोली ने ऐसी हरकत की, जिसके कारण वीकेंड का वार में सलमान खान के गुस्से का शिकार होना पड़ा. सलमान खान इम्यूनिटी टास्क के दौरान की गई अश्लील हरकत की वजह से निक्की तम्बोली को लताड़ लगाई है. सलमान खान ने निक्की तम्बोली की इस हरकत को घटिया बताया है. सलमान खान निक्की तम्बोली को नसीहत दे दी कि इंसान को कितना गिरना है ये बात उसके खुद के हाथ में होती है. गौरतलब है कि इम्यूनिटी टास्क में निक्की तम्बोली ने अपना पैंट में मास्क छिपा लिया था, जिसकी वजह से सलमान खान का गुस्सा सातवें आसामन पर पहुंच गया.

Source link

Advertising