भारत में अब तक जितने भी मुख्य बैंक हैं, उन सबकी स्थापना कब हुई

3636
All bank of india
All bank of india
Advertising
Advertising

आज हमें जब भी पैसों की जरूरत होती है तथा या हमें जब भी पैसे जमा कराने होते हैं तो हम बैंकों में जाते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है भारत के मुख्य बैंक कौन-कौन से हैं तथा इनकी स्थापना कब हुई. तो आज हम आपके इन दोनों सवालों का जवाब देंगे.
सबसे पहले RBI जो भारत का केंद्रीय बैंक है. इसकी स्थापना 1 अप्रैल , 1935 को Reserve Bank of India Act, 1934 के तहत की गई थी.

RBI


SBI के नाम से जाना जाने वाला स्टेट बैंक ऑफ इंडिया देश का प्रसिद्ध बैंक है, इसकी स्थापना 1 जुलाई ,1955 में की गई. SBI राष्ट्रीयकृत बैंकों की सूची में शामिल नहीं है क्योंकि यह शुरुआत से ही राज्य संचालित वित्तीय संस्था रही है। इसका मुख्यालय देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में है.
पहले देखते हैं कि राष्ट्रीयकृत बैंक क्या होते हैं?
जो बैंक पहले से प्राइवेट सेक्टर के अंदर थे, उन्हें राष्ट्रीयकरण के अधिनियम के अनुसार पब्लिक सेक्टर (सार्वजनिक क्षेत्र) में बदला गया इसको ही राष्ट्रीयकृत बैंक कहते हैं.

Advertising

यह भी पढ़ें: दिग्विजय सिंह राघोगढ़ से कितनी बार विधायक बने हैं ?

भारत के मुख्य राष्ट्रीयकृत बैंक के नाम और स्थापना का वर्ष आपको नीचे बता रहें है-
बैंक का नाम स्‍थापना वर्ष
आंध्रा बैंक 1980
इलाहाबाद बैंक 1969
बैंक ऑफ बड़ौदा 1969
बैंक ऑफ इंडिया 1969
बैंक ऑफ महाराष्‍ट्र 1969
केनरा बैंक 1969
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 1969
कॉर्पोरेशन बैंक 1980
देना बैंक 1969
इंडियन बैंक 1969
इंडियन ओवरसीज बैंक 1969
ओरिंएटल बैंक ऑफ कॉमर्स 1980
पंजाब एण्‍ड सिंध बैंक 1969
पंजाब नेशनल बैंक 1969
सिंडीकेट बैंक 1969
यूको बैंक 1969
यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया 1969
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 1969
विजया बैंक 1969

अगर आप भारत के सभी बैंकों की जानकारी चाहते हैं तो नीचे लिंक पर Click करके देख सकतें हैं.

Advertising

भारत के बैंकों की सूची के लिए Click करें.

Advertising

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.

Advertising