दिग्विजय सिंह राघोगढ़ से कितनी बार विधायक बने हैं ?

603
दिग्विजय सिंह
दिग्विजय सिंह

कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह के बारे में हम आज आपको एक रोचक तथ्य बताएंगें. मध्य प्रदेश की राजनीति में दिग्वजय का बहुत बड़ा नाम रहा है. दिग्विजय सिंह 5 बार मध्यप्रदेश विधान सभा के सदस्य रहे हैं तथा 10 साल तक मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री भी रहें है. आज आपको पता चलेगा कि वह राघवगढ़ से कितनी बार विधायक बनें.

दिग्विजय सिंह

लेकिन यदि सवाल उठता हैं कि वो राघोगढ़ से कितनी बार चुनाव जीतें हैं. तो उसका जवाब होगा 4 बार. अब आपको बता देतें हैं वो कब कब विधानसभा चुनाव जीते हैं और किस साल ….
1977 में पहली बार राघोगढ़ से विधायक का चुनाव जीते . इन्होंने दिनेश चंद्रा शर्मा को हराया.
1980 में वो दूसरी बार राघोगढ़ से विधायक का चुनाव जीते. इन्होनें हरबीर सिंह को हराया.
1993 में वो तीसरी बार विधायक बने तथा मुख्यमंत्री भी बने लेकिन इस बार वो चाचौरा से विधायक थे. रामवल्भ को हराया.

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस को सबसे पहले किसने पहचाना


1998 में चौथी बार राघोगढ़ से विधायक का चुनाव जीते तथा मुख्यमंत्री भी बने. इन्होनें चंचल कुमार जैन को हराया.
2003 में पांचवी बार राघोगढ़ से विधायक का चुनाव जीते. इस बार इन्होंने शिवराज सिंह चौहान को हराया.

अगर विधायक की बात करें तो 5 बार चुनाव जीतें हैं, लेकिन यदि बात करें राघोगढ़ सीट से तो 4 बार विधायक रहें हैं क्योंकि एक बार उन्होंने चाचौरा सीट से जीत हासिल की थी.

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.