Holi 2020:जानें पिछले 100 सालों में होली किस साल फरवरी में मनाई गई

16944
Holi 2020
Holi 2020

आमतौर पर होली का उत्सव मार्च के महिने में मनाया जाता है. तो ये जानना और भी रोचक हो जाता है कि पिछले 100 सालों में होली किस साल फरवरी में थी. आप अपने दोस्तों से भी ये सवाल पूछ सकते हो. आज हम आपको इस सवाल का जवाब देंगें. उससे पहले ये जान लेते हैं कि होली का त्यौहार हमारे लिए इतना महत्वपूर्ण क्यों होता है तथा आज के दौर में इसका क्या महत्तव है ?
इसका साधारण सा जवाब अगर हम दें तो आज इंसान अपने काम में इतना व्यस्त हो चुका है कि उसके पास समय ही नहीं है कि वो अपने परिवार के साथ कुछ समय बिताए तथा अपने दोस्तों से मिलें. होली के त्यौहार पर हम आपस में जो भी मनमुटाव होते हैं उनको भूलकर भाईचारे की भावना से ओतप्रोत हो जाते हैं तथा एक-दूसरे को रंग लगाकर इस व्यस्ता के दौर में भी अपनों के लिए समय निकाल पाते है.

Holi 2020

चलिए अब जानते हैं. फरवरी के महिने में कब – कब होली का त्यौहार आया है.
1934 में 28 फरवरी को होलिका दहन तथा 1 मार्च को होली ( दुल्हंडी) थी.
1945 में 26 फरवरी को होलिका दहन तथा 27 फरवरी को होली ( दुल्हंडी) थी.
1953 में 28 फरवरी को होलिका दहन तथा 1 मार्च को होली ( दुल्हंडी) थी.
1964 में 27 फरवरी को होलिका दहन तथा 28 फरवरी को होली ( दुल्हंडी) थी.
1972 में 28 फरवरी को होलिका दहन तथा 29 फरवरी को होली ( दुल्हंडी) थी.
1991 में 28 फरवरी को होलिका दहन तथा 1 मार्च को होली ( दुल्हंडी) थी.
2010 में 28 फरवरी को होलिका दहन तथा 1 मार्च को होली ( दुल्हंडी) थी.

यह भी पढ़े: HAPPY HOLI 2020 : इन quotes से करे अपने परिजनों को Holi Wish


ऊपर जो हमनें दिया, इसमें होलिका दहन फरवरी में हैं. अगर हम सिर्फ फरवरी में देखें तो 1945 , 1964 , 1972 ये तीन वर्ष ऐसे थे जिसमें होलिका दहन और होली ( दुल्हंड़ी) फरवरी के महिने में मनाई गई है.

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.