जानिए, भारत के प्रधानमंत्री को कितनी सैलरी मिलती है ?

561

दरअसल, प्रधानमंत्री केन्द्र सरकार का मुखिया होता है और भारत में प्रधानमंत्री पद को सबसे अधिक शक्तिशाली माना जाता है। वह सरकार का मुखिया होने के अलावा, मंत्रिपरिषद का भी मुखिया होता है और साथ राष्ट्रपति का मुख्य सलाहकार भी होता है। ऐसे में भारत में रहने वाले नागरिकों के ज़हन में यह सवाल उठना लाज़िमी है कि देश के पीएम को एक महीने में व एक साल में कितनी सैलरी मिलती है। आइये इस लेख के माध्यम से जानते हैं कि भारतीय पीएम को कितनी सैलरी मिलती है।

दरअसल भारत के संविधान  के अनुच्छेद 75 के अनुसार, प्रधानमंत्री का वेतन संसद द्वारा तय किया जाता है और समय-समय पर इसमें संशोधन भी किया जाता है। 31 जुलाई, 2012 को भारत के प्रधानमंत्री का मासिक वेतन और भत्ते रुपये थे 1,60,000।

25 मई, 2014 को प्रधानमंत्री का वेतन और भत्ता (रुपये में)

बेसिक सैलरी 50,000 रूपये
व्यय भत्ता 3000 रूपये
रोज़ाना भत्ता 2000X 31= 62,000 मासिक रूपये  
निर्वाचन क्षेत्र भत्ता 45,000
कुल वेतन   1,60,000

इस हिसाब से हमारे देश के प्रधानमंत्री को एक महीने में सिर्फ एक लाख साठ हज़ार मिलती है। इसके अलावा, वह व्यक्तिगत स्टाफ, विशेष जेट, सरकारी निवास, और संसद सदस्य के रूप में भत्ते इत्यादि और भी बहुत कुछ प्राप्त करते हैं।

ये भी पढ़ें : आप भी मिल सकते हैं देश के PM से, ये है आसान तरीका