भारतीय मूल की गीता गोपीनाथ IMF की चीफ इकॉनमिस्ट नियुक्त

422

भारत का नाम अतंरराष्ट्रीय स्तर पर एक बार फिर ऊंचा हो गया है। भारतीय मूल की गीता गोपीनाथ अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की चीफ इकॉनमिस्ट नियुक्त हो गई है। अभी वह हार्वर्ड विश्वविधालय में प्रोफेसर के पद पर काम कर रहीं है। उन्होंने दिल्ली विश्वविधालय से बीए की डिग्री हासिल की है। इसके बाद उन्होंने दिल्ली स्कूल ऑफ एकोनॉमिक्स और यूनिवर्सिटी ऑफ वाशिगंटन से एमए की डिग्री हासिल की है। उन्होंने सन 2001 में प्रिंसटन विश्वविधालय से अर्थशास्त्र में पीएचडी की डिग्री हासिल की है। सन 2005 से वह हार्वर्ड विश्वविधालय में पढ़ा रही हैं।

IMF -

गीता गोपीनाथ बेहतरीन अर्थशास्त्रियों में से एक है

आईएमएफ की प्रबंधक क्रिस्टीन लोगार्ड नें कहा की गीता गोपीनाथ इस वक्त दुनिया में बेहतरीन अर्थशास्त्रियों में से एक है। उनके पास शैक्षिणक योग्यता के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काम करने का बेहतरीन अनुभव भी है। क्रिस्टीन लोगार्ड नें कहा की उनका अकादमिक प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है, इसलिए वह इस महत्तवपूर्ण पद पर काम करने के लिए बिल्कुल योग्य है। आप को बता दें की गीता गोपीनाथ विनिमय दरों, व्यापार और निवेश, अंतरराष्ट्रीय वित्तिय संकट, मौदिक नीति और उभरते बाजारों के संकट पर 40 अनुंसधान प्रकाशित कर चुकी है।