Fifa World Cup: फीफा वर्ल्ड कप में Croatia के खिलाफ ‘डांस’ जारी रखना चाहेगा Brazil, लेकिन डरा रहा यह रिकॉर्ड

161
Fifa World Cup: फीफा वर्ल्ड कप में Croatia के खिलाफ ‘डांस’ जारी रखना चाहेगा Brazil, लेकिन डरा रहा यह रिकॉर्ड


Fifa World Cup: फीफा वर्ल्ड कप में Croatia के खिलाफ ‘डांस’ जारी रखना चाहेगा Brazil, लेकिन डरा रहा यह रिकॉर्ड

दोहा: पांच बार की चैंपियन ब्राजील की टीम शुक्रवार को फीफा विश्व कप के क्वार्टरफाइनल में क्रोएशिया के खिलाफ जीत दर्ज कर ‘डांस’ जारी रखते हुए सेमीफाइनल में पहुंचना चाहती है। कुछ आलोचनाओं के बावजूद ब्राजील के खिलाड़ियों ने स्पष्ट कर दिया था कि वे कतर में गोल का जश्न करने के लिये ‘डांस’ करने से पीछे नहीं हटेंगे। ब्राजील के कोच टिटे ने गुरुवार को कहा, ‘यह ब्राजील की संस्कृति का हिस्सा है। यह (डांस करना) प्रतिद्वंद्वियों का अपमान करने के बारे में नहीं है। हमारे यहां (देश में) यही होता है।’

डांस को लेकर हुई थी आलोचना

टिटे खुद सोमवार को दक्षिण कोरिया पर ब्राजील की 4-1 की जीत के दौरान खिलाड़ियों के साथ ‘डांस’ कर रहे थे। मैनचेस्टर यूनाईटेड के पूर्व मिडफील्डर रॉय कीने भी उन आलोचकों में शामिल थे जो उनके ‘डांस’ करने की आलोचना कर रहे थे। विनिसियस जूनियर की रियाल मैड्रिड में डांस करने के लिये काफी आलोचना की जा चुकी है। उन्होंने कहा, ‘फुटबॉल में गोल सबसे महत्वपूर्ण पल होता है, यह सिर्फ गोल करने वाले के लिये ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिये अहम होता है।’

उन्होंने कहा, ‘हमें अभी काफी जश्न मनाने हैं और उम्मीद करते हैं कि हम गोल करते रहेंगे और फाइनल तक इस तरह डांस जारी रखेंगे।’ ब्राजील के खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले कहा था कि उन्होंने पहले से ही गोल करने के लिये कई जश्न (डांस मूव) तैयार किये हुए हैं।

आसानी नहीं क्रोएशिया की चुनौती

हालांकि इस डांस को जारी रखने के लिये उसे मुश्किल क्रोएशियाई टीम की चुनौती से पार पाना होगा जिसकी अगुआई लुका मोड्रिच कर रहे हैं। चार साल पहले फ्रांस के खिलाफ खिताबी भिड़ंत में टीम थोड़ी कम रह गई थी लेकिन अब विश्व कप फाइनल में वापसी की कोशिश में जुटी है। मोड्रिच ने कहा, ‘हम सिर्फ क्वार्टरफाइनल तक पहुंचकर ही संतुष्ट नहीं होंगे। हम जानते हैं कि हमें कड़े प्रतिद्वंद्वी से भिड़ना है। हमारे कुछ मजबूत पक्ष हैं और हमें खुद पर भरोसा है।’

ब्राजील की तरह ही क्रोएशिया ने इस विश्व कप में केवल दो बार ही गोल खाए हैं। टीम ने कनाडा को 4-1 से हराया और फिर मोरक्को और बेल्जियम से ग्रुप चरण में गोलरहित ड्रॉ खेला। राउंड 16 में क्रोएशिया ने जापान से अतिरिक्त समय में 1-1 से ड्रा के बाद पेनल्टी शूटआउट में जीत हासिल की।

ब्राजील को डरा रहा ये रिकॉर्ड

ब्राजील की टीम विश्व कप के नॉकआउट चरण में 2002 के बाद यूरोपीय टीम पर पहली जीत दर्ज करने की कोशिश करेगी। दक्षिण अमेरिकी टीम ने 2002 में जर्मनी के खिलाफ जीत दर्ज की थी और चैंपियन बनी थी। ब्राजील ने टूर्नामेंट की शुरुआत सर्बिया और स्विट्जरलैंड पर जीत से की लेकिन उसे अंतिम ग्रुप मैच में टीम की रिजर्व टीम के साथ कैमरून से हार का सामना करना पड़ा। अंतिम 16 में दक्षिण कोरिाय के खिलाफ जीत में ‘सेलेकाओ’ (के नाम से मशहूर टीम) ने शुरु से ही दबदबा बनाया।

नेमार ने भी डांस करने के जीत का जश्न मनाया है, वह टखने की चोट से वापसी करते हुए दक्षिण कोरिया के खिलाफ ‘लाइन अप’ में लौटने के बाद फिर से शुरूआत करने को तैयार हैं। ब्राजील की टीम लगातार आठवां और ओवरऑल 14वां (जर्मनी के साथ संयुक्त रूप से) विश्व कप क्वार्टरफाइनल खेल रही है। राष्ट्रीय टीम को पिछले चार क्वार्टरफाइनल में से तीन में हार का सामना करना पड़ा था। 2014 के सेमीफाइनल में मेजबान देश के तौर पर जर्मनी से 1-7 की हार शर्मनाक रही थी।

Fifa World Cup Schedule: फीफा वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल की 8 टीमें पक्की, किससे होगा किसका मुकाबला, देखें पूरा शेड्यूलnavbharat times -FIFA World Cup: वाह! क्या भौकाल है… नेमार जूनियर का गोल देखकर आंखों पर यकीन नहीं होगाnavbharat times -Fifa World Cup: कब होंगे फीफा वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल मुकाबले, कहां देखें फ्री लाइव स्ट्रीमिंग, जानें पूरी जानकारी



Source link