Dussehra in Delhi: 2 साल बाद रावण की भारी ‘डिमांड’, देखें इस बार दशहरे पर किस-किस लुक में दिखेंगे रावण के पुतले

79
Dussehra in Delhi: 2 साल बाद रावण की भारी ‘डिमांड’, देखें इस बार दशहरे पर किस-किस लुक में दिखेंगे रावण के पुतले

Dussehra in Delhi: 2 साल बाद रावण की भारी ‘डिमांड’, देखें इस बार दशहरे पर किस-किस लुक में दिखेंगे रावण के पुतले

नई दिल्लीः बीते साल दशहरा से पहले तितारपुर के मार्केट में रावण के गिने-चुने पुतले देखने को मिल रहे थे। लेकिन इस बार पूरा बाजार बड़ी-बड़ी मूंछों वाले रावण से पटा हुआ है। खास बात यह है कि इस बार लंकापति रावण अपने नए अवतार और स्टाइल में नजर आने वाला है। दशहरे के मौके पर रावण के पुतलों की भारी मांग की पूर्ति को लेकर तितारपुर में काफी उत्साह नजर आ रहा है। इस बार खासतौर पर बच्चों के लिए छोटे साइज के स्टाइलिश रावण भी बनाए गए हैं, जोकि चश्मा लगाए नजर आएंगे। हमने तितारपुर में तमाम रावण बनाने वालों से बात करके जाना कि इस बार रावण के पुतलों में क्या खास होगा।

​लुंगी लुक में दिखेगा रावण

कोरोना महामारी की वजह से दिल्ली में बीते दो सालों से रावण के पुतले बनाने वालों का काम ठप रहा था। लेकिन इस बार रावण ना सिर्फ धमाकेदार वापसी करने वाला है, बल्कि उसका लुक भी खास होगा। इस बारे में रावण के पुतले बनाने वाले अमर बताते हैं, ‘हमें रावण के काफी ऑर्डर मिले हैं। एक कस्टमर ने बाहुबली के लुक वाला रावण बनाने की मांग रखी थी, जिसे पूरा करने के लिए हमने ऐसा रावण का पुतला बनाया है, जिसमें वह एक पत्थर पर पैर रखकर बाहुबली के अंदाज में खड़ा है। हालांकि अभी बारिश के चलते इस पर इसके अलावा एक दूसरे कस्टमर की डिमांड पर सिक्स पैक एब वाला रावण भी तैयार किया है।’ वहीं रावण मेकर पवन बताते हैं, ‘आमतौर पर रावण का पुतला घाघरा पहने नजर आता है। लेकिन इस बार हमने साउथ इंडियन फिल्मों से प्रेरणा लेते हुए खासतौर पर लुंगी पहने हुए रावण के पुतले बनाए हैं। हमने काफी सारे रावण लुंगी वाले लुक में बनाए हैं। इससे रावण का लुक ज्यादा खूबसूरत नजर आ रहा है।’

​पांच से आठ मंजिल के होंगे रावण

94414047 -

जहां साल 2019 में रावण के पुतले 300 रुपये फुट के हिसाब से मिलते थे, वहीं 2021 में यह दाम बढ़कर 400 रुपए फुट हो गया था। लेकिन अब 2022 में रावण के भाव बढ़ चुके हैं। इस बारे में नितिन एंड बिल्लू रावण मेकर्स के रिक्की ने बताया, ‘रावण बनाने के लिए बांस और कागज का इस्तेमाल सबसे ज्यादा होता है। इन दोनों के ही दाम काफी बढ़ गए हैं। इस वजह से रावण के पुतलों का रेट भी बढ़ गया है। इस बार हम 500-600 रुपये फुट के हिसाब से रावण के पुतले बेच रहे हैं।’ वहीं थोड़ा फैंसी रावण के पुतले बनाने वाले पवन बताते हैं, ‘हम रावण में रंगीन कागज की बजाय रंगों का प्रयोग ज्यादा करते हैं। साथ ही हम लुंगी वाला रावण बना रहे हैं, हमारी क्वॉलिटी भी औरों से बेहतर है। इसलिए हम 800 से 1000 रुपये फुट के हिसाब से ऑर्डर ले रहे हैं। वहीं बात अगर रावण के पुतले के साइज की करें, तो हमारे पास 5 फुट से 55 फुट तक के रावण हैं।’ बीते साल जहां सबसे ऊंचा रावण 30 फुट का था, लेकिन इस बार रावण का कद भी काफी बढ़ गया है। रावण का पुतला बनाने वाले दीपक कश्यप बताते हैं, ‘बड़े साइज रावणों में हमारे पास 45 से लेकर 50 फुट के रावण के पुतलों की मांग है। हाल ही में एक 80 फुट के रावण की बुकिंग भी आई है।’

​1000 से ज्यादा बने हैं रावण के पुतले

1000-

एक तरफ ज्यादा डिमांड से पुतले बनाने वालों के चेहरे खिले हुए हैं, वहीं उन्हें एक चिंता सता रही है कि कहीं इस बार माल कम ना पड़ जाए। इस बारे में रिक्की बताते हैं, ‘रावण के पुतले की मार्केट पूरी तरह गुलजार है। कुछ दिन बाद देखिएगा यहां पर आपको ढूंढने से भी रावण नहीं मिलेगा। फिलहाल हम 50 रावण के पुतले बना रहे हैं, लेकिन लगता है कि ये भी कम पड़ जाएंगे।’ वहीं महेंद्र बताते हैं, ‘पिछले साल हमने 15 रावण ही बनाए थे। इस बार हमने करीब 50 रावण बनाए हैं। दिल्ली में अभी श्राद्ध की वजह से ज्यादा बुकिंग नहीं आई हैं, मगर नवरात्रि शुरू होने के साथ ही राजधानी में भी बुकिंग में तेजी दिखेगी। लेकिन एनसीआर से हमारे पास काफी बुकिंग हो रही हैं। उत्तर प्रदेश, हरियाणा और हिमाचल से काफी बुकिंग मिली हैं।’ वहीं पवन बताते हैं, ‘इस बार पूरे तितारपुर में 1000 से ज्यादा रावण बनाए गए हैं। इन्हें जो दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और हिमाचल जैसे राज्यों में भेजा जाएगा।’

​क्या कहना है रावण बनाने वाले मेकर्स का

94414001 -

इस बार बिजेनस में तेजी के चलते पूरे तितारपुर और वाल्मीकि बस्ती में करीब 1100 के करीब रावण बनाए गए हैं। डिमांड ज्यादा होने की वजह से कच्चा माल भी नहीं मिल पा रहा है। –अमर, रावण मेकर

अभी तक 25 पुतलों के ऑर्डर आ चुके हैं। श्राद्ध के बाद नवरात्रि से रावण की बुकिंग में तेजी देखने को मिलेगी। 2019 से मुकाबला करें तो अभी तक 70 फीसदी बिजनेस है। -रिक्की, रावण मेकर

हम 800 से 1000 रुपये फुट के हिसाब से रावण के पुतलों के ऑर्डर ले रहे हैं। सामान महंगा है और डिमांड ज्यादा है। इसलिए हमें मजबूरी में दाम बढ़ाने पड़े हैं। -पवन, रावण मेकर

बड़े साइज के रावण के पुतलों की बात करें, तो इसमें सबसे ज्यादा 50 फुट के रावण की मांग है। हाल ही में एक 80 फुट के रावण की भी बुकिंग आई है। -दीपक कश्यप

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News