कांग्रेस नेता शशि थरुर ने रविशंकर प्रसाद को भेजा कानूनी नोटिस, थरुर ने कहा प्रसाद मांगें माफी

192
बीजेपी को 2019 में न राम के नाम पर वोट मिलेंगे और न अल्लाह के नाम पर: फ़ारुख अब्दुल्ला
बीजेपी को 2019 में न राम के नाम पर वोट मिलेंगे और न अल्लाह के नाम पर: फ़ारुख अब्दुल्ला

कांग्रेस नेता शशि थरुर नें बीजेपी नेता रवि शंकर प्रसाद को कानूनी नोटिस भेजा है। दरअसल में रवि शंकर प्रसाद नें शशि थरुर को हत्यारोपी बताया था। जिसके बाद शशि थरूर की ओर से लॉ फर्म सूरज कृष्णा एंड एसोसिएट्स द्वारा भेजे गए कानूनी नोटिस में लिखा है-“आपको मालूम है कि शशि थरूर की दिवंगत पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत के सिलसिले में उनके खिलाफ चल रहे आपराधिक मुकदमे में अभियोजन पक्ष की ओर से उनके खिलाफ हत्या का अपराध करने का आरोप नहीं है और निचली अदालत ने उनके खिलाफ कोई आरोप दर्ज नहीं किया है।

congress leader shashi tharoor sends legal notice to ravi shankar prasad for calling him murder accu 3 news4social -

शशि थरुर की तरफ़ से कहा गया है की उनके ख़लाफ़ पुलिस के आरोप पत्र में भी हत्या का कोई आरोप दर्ज नहीं किया गया है। नोटिस में लिखा है की आपका यह बयान शशि थरुर हत्या के गंभीर आरोप में आरोपित हैं, आपकी मंशा को जाहिर करता है।

बीजेपी को 2019 में न राम के नाम पर वोट मिलेंगे और न अल्लाह के नाम पर: फ़ारुख अब्दुल्ला

नोटिस में आगे लिखा है की शशि थरुर पर ऐसा असत्य व निराधार आरोप लगाने के लिए एतद द्वारा आपसे नोटिस मिलने के 48 घंटे के भीतर बिना शर्त लिखित माफी मांगने को कहा जाता है। नोटिस में यह भी कहा गया है की अगर वह माफी नहीं मांगते है तो उनके ख़िलाफ़ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।