उत्तर प्रदेश: यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) प्रमुख मायावती ने बीते दिन मॉब लिंचिंग के मुद्दे को लेकर केंद्र की मोदी सरकार को तंच कसा है. इस दौरान उन्होंने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी देश का माहौल बिगड़ रही है और कोर्ट को ऐसे मामलों में खुद संज्ञान लेना चाहिए.
आगामी चुनाव को लेकर कांग्रेस को दी चेतावनी
ये ही नहीं आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर भी मायावती ने कांग्रेस को भी चेतावनी दे दी है. गठबंधन के बारे में बात करते हुए मायावती ने कहा है कि उनकी पार्टी तभी गठबंधन का हिस्सा बनेगी जब लोकसभा सीटों की सम्मानजनक संख्या दी जाएगी. उन्होंने करार जवाब देते हुए उन कांग्रेस नेताओं को भी घेरा है जिन्होंने राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीएसपी से गठबंधन को लेकर कई प्रकार की प्रतिक्रियाएं व्यक्त की है., उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए की उन पर भी उत्तर प्रदेश में वहीं शर्तें लागू हिती है.
केंद्र में मजबूत नहीं मजबूर सरकार होनी चाहिए- मायावती
दिल्ली दौरे पर आई मायावती ने केंद्र में पूर्ण बहुमत की सरकार चला रहे पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि आज कांशीराम की यह बात सही साबित होती है कि केंद्र में मजबूत नहीं मजबूर सरकार होनी चाहिए. क्योंकि गठबंधन वाली सरकार पर ज्यादा जिम्मेदारी और दवाब होता है.
यह भी पढ़ें: BSP को अगर सम्मानजनक सीटें मिलेंगी तो ही लड़ेंगे कांग्रेस के साथ: मायावती
अलवर में हुई मॉब लिंचिंग की वारदात की कड़ी निंदा- मायावती
मॉब लिंचिंग जो आज कल काफी विवादित मुद्दा बना हुए है इस पर मायावती ने कहा है कि संकुचित मानसिकता वाले बीजेपी सदस्यों तथा समर्थकों का काम है, लेकिन वे इसे देशभक्ति समझते है. मैं अलवर में हुई इस मॉब लिंचिंग की वारदात की कड़ी निंदा करती हूं. मेरा मानना है कि कोर्ट इस मामले पर उचित कार्रवाई करें क्योंकि बीजेपी इस मामले पर कुछ नहीं करने वाली है. केंद्र सरकार इस मामले पर कुछ नहीं करेगी और गौहत्या के नाम पर इसी तरह हत्याएं होती रहेंगी. उन्होंने इस मामले पर आरोप लगते हुए कहा है कि बीजेपी देश का माहौल बिगाड़ रही है और कोर्ट को ऐसे मामलों में खुद संज्ञान लेना चाहिए.