धार मॉब लिचिंग मामले में 6 पुलिसकर्मी निलंबित

316
crime news
धार मॉब लिचिंग मामले में 6 पुलिसकर्मी निलंबित

मध्यप्रदेश के मनावर में बच्चा चोरी की अफवाह के चलते मॉब लिचिंग मामले में कमलनाथ सरकार सख्त हो गई है। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने घटना पर एसआईटी का गठन कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए है।

मुख्यमंत्री कमलनाथ की नाराजगी के बाद मनावर टीआई समेत 6 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है वहीं प्रदेश के डीजीपी ने घटना पर दुख
जताया है।

जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने घटना पर कड़ी नाराजगी जताते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। उन्होंने बताया कि घटना की जांच के SIT का गठन किया गया है जिसमें एक एडिशनल एसपी, सीएसपी, टीआई और अन्य प्रशासनिक अधिकारी शामिल होंगे।

उन्होंने कहा कि पूरे मामले में तीन नामजद लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है वहीं अन्य आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। जनसंपर्क मंत्री ने कहा कि पूरा विवाद पैसों के लेनदेन से जुड़ा हुआ है। इसके साथ प्रदेश के गृहमंत्री ने कहा कि प्रदेश में मॉब लिंचिग की घटना पर रोक लगाने के कानून बनाने के लिए वह गृहमंत्री से बात करेंगे।

यह भी पढ़ें :फर्रूखाबाद केस : आरोपी की पत्नी को लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला

घटना बुधवार की है जहां धार के मनावर में बच्चा चोरी की अफवाह के चलते भीड़ ने गड़ियों में आए 6 लोगों को घेर कर जमकर पिटाई कर दी थी जिसमें एक की मौत हो गई थी वहीं 5 अन्य गंभीर रुप से घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था।