सचिन तेंदुलकर की यह सलाह मानी तो साउथ अफ्रीका में जमकर रन बरसाएंगे भारतीय बल्लेबाज

96


सचिन तेंदुलकर की यह सलाह मानी तो साउथ अफ्रीका में जमकर रन बरसाएंगे भारतीय बल्लेबाज

हाइलाइट्स

  • सचिन तेंदुलकर ने कहा कि फ्रंट-फुट डिफेंस बहुत मायने रखता है
  • सचिन ने कहा कि मजबूत फ्रंट-फुट डिफेंस करेगा बल्लेबाजों की मदद
  • भारत को 26 दिसंबर से साउथ अफ्रीका में खेलनी है टेस्ट सीरीज

नई दिल्ली
भारतीय टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर पहुंच चुकी है। टीम इंडिया वहां तीन टेस्ट और इतने ही वनडे इंटरनैशनल मैच खेलेगी। इस बड़ी सीरीज से पहले सचिन तेंदुलकर ने भारतीय बल्लेबाजों को साउथ अफ्रीका में खेलने के कुछ टिप्स दिए हैं।

विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम ने विदेशी धरती पर अच्छा प्रदर्शन किया है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसी की धरती पर दो बार टेस्ट सीरीज में हराया। इसके साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भी वह फिलहाल 2-1 से आगे है। पांच मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला अभी खेला जाना बाकी है। चार मैच बाद भारतीय खेमे में कोविड-19 के मामले आने के बाद मैच को स्थगित कर दिया गया। हालांकि, भारत ने साउथ अफ्रीका में अभी तक कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है।

साउथ अफ्रीका में अपनी पिछली सीरीज में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन जोहानिसबर्ग में खेले गए सीरीज के आखिरी मुकाबले में उसने 63 रन से जीत हासिल की थी। भारत ने हाल में जैसा प्रदर्शन किया है उसके आधार पर माना जा रहा है कि इस बार वह साउथ अफ्रीका में इतिहास रच सकती है। इस बीच, सचिन तेंदुलकर का मानना है कि भारतीय बल्लेबाजों के लिए फ्रंटफुट डिफेंस काफी अहम साबित होगा।

सचिन ने वरिष्ठ खेल पत्रकार बोरिया मजूमदार के शो में कहा, ‘मैं हमेशा से कहता हूं कि फ्रंटफुट डिफेंस बहुत जरूरी होता है। आगे आकर, फ्रंट फुट डिफेंस बहुत मायने रखता है। और यहां भी फ्रंट-फुट डिफेंस की महत्ता होगी। पहले 25 ओवर में फ्रंट फुट डिफेंस बहुत महत्वपूर्ण होगा।’


सचिन तेंदुलकर ने इंग्लैंड में केएल राहुल और रोहित शर्मा के प्रदर्शन की तारीफ की

इंग्लैंड में केएल राहुल और रोहित शर्मा की जोड़ी अच्छे फॉर्म में थी। तेंदुलकर ने कहा कि इन दोनों का फ्रंटफुट डिफेंस बहुत मजबूत था और इसी वजह से वह बड़ी पारियां खेल पाए।

सचिन ने कहा, ‘हमें इंग्लैंड में यही देखने को मिला। राहुल ने इसी वजह से रन बनाए और रोहित ने भी ऐसा ही किया। उनका फ्रंटफुट डिफेंस बहुत मजबूत था। वे शरीर के दूर से नहीं खेल रहे थे। जब आप शरीर से दूर जाकर खेलने लगते हैं तो आप धीरे-धीरे ही सही नियंत्रण खोने लगते हैं। तो असली खूबसूरती इसी में है कि आप शरीर से दूर न खेलें।’

sachin

मास्टर ब्लास्टर ने कहा. ‘आप कई मौकों पर चूकते हैं, ऐसा होता है। हर बल्लेबाज बीट होता है। गेंदबाजों का काम वहां विकेट लेना ही है, तो यह चलता है। लेकिन जब आप शरीर से दूर खेलते हैं, तो बल्ले का किनारा लगने के चांस ज्यादा होते हैं।’

sachin-tendulkar



Source link